×

टेरर फंडिग: NIA ने जब्त किए 36 करोड़ के बंद नोट, 9 लोग गिरफ्तार

aman
By aman
Published on: 8 Nov 2017 1:55 AM IST
टेरर फंडिग: NIA ने जब्त किए 36 करोड़ के बंद नोट, 9 लोग गिरफ्तार
X
टेरर फंडिग: NIA ने जब्त किए 36 करोड़ के बंद नोट, 9 लोग गिरफ्तार

नई दिल्ली: राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने मंगलवार को दावा किया कि कश्मीर में आतंकी वित्त पोषण मामले की जांच के दौरान करीब 36.5 करोड़ रुपए की राशि वाले पुराने नोट (वह नोट जो बंद हो चुके हैं) जब्त किए गए हैं।

एनआईए ने कहा, 'हमने बंद हो चुकी मुद्रा जब्त की है। इसका मूल्य 36,34,78,500 रुपए है। साथ ही जम्मू-कश्मीर में आतंकी वित्त पोषण मामले के संबंध में 9 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।' हालांकि, जब्त राशि का विवरण और गिरफ्तारी की जानकारी तत्काल नहीं मिल पाई है।

मददगार तिहाड़ जेल में बंद

गौरतलब है कि गिरफ्तार किए गए लोगों में अलगाववादी नेता और कश्मीरी व्यापारी भी शामिल हैं। इन पर आतंकी गतिविधियों को वित्तीय मदद पहुंचाने के आरोप हैं। फिलहाल ये सभी तिहाड़ जेल में बंद हैं। एनआईए का यह दावा विपक्ष द्वारा किए जा रहे दावे के बीच आया है। दरअसल, विपक्ष ने दावा किया था कि 8 नवंबर, 2016 को 1,000 और 500 रुपए के नोटों (लगभग 86 प्रतिशत मुद्रा बाजार का हिस्सा थी) का प्रचलन बंद करने के फैसले ने आतंकवाद को रोकने और सीमा पार से इसके वित्तपोषण पर कोई प्रभाव नहीं डाला है।

नोटबंदी एेतिहासिक क्षण था

वहीं, नोटबंदी की पहली वर्षगांठ की पूर्व संध्या पर वित्त मंत्री अरुण जेटली ने मीडिया को संबोधित किया। जेटली बोले, 'नोटबंदी भारतीय अर्थव्यवस्था के लिए एक एेतिहासिक क्षण था। नोटबंदी एकमात्र हल था और इससे सारी समस्याएं खत्म हो जाएंगी, एेसा नहीं है। लेकिन इससे अजेंडा बदला है।' नोटबंदी की उपलब्धियां गिनाते हुए जेटली ने कहा, 'इससे आतंकी गतिविधियों का वित्त पोषण कम हो गया है। साथ ही फर्जी कंपनियों की पहचान हुई है।'

aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story