×

सीमा वार्ता के लिए चीन पहुंचे NSA अजीत डोभाल

बताया जा रहा है कि वह यहां सीमा वार्ता के 21वें दौर के बैठक में हिस्सा लेने के लिए पहुंचे है। वे चीनी विदेश मंत्री वांग यी के साथ वुहान में अप्रैल में हुए शिखर सम्मेलन के बाद से द्विपक्षीय संबंधों में प्रगति की समीक्षा भी करेंगे।

Aditya Mishra
Published on: 24 Nov 2018 11:18 AM IST
सीमा वार्ता के लिए चीन पहुंचे NSA अजीत डोभाल
X

नई दिल्ली: भारत और चीन के बीच सीमा विवाद का मामला एक बार फिर से चर्चा में बना हुआ है। इस बीच भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजीत डोभाल चीनी विदेश मंत्री वांग यी के साथ शुक्रवार को चीन पहुंचे। बताया जा रहा है कि वह यहां सीमा वार्ता के 21वें दौर के बैठक में हिस्सा लेने के लिए पहुंचे है।

इस दौरान दोनों वुहान में अप्रैल में हुए शिखर सम्मेलन के बाद से द्विपक्षीय संबंधों में प्रगति की समीक्षा भी करेंगे। आज डोभाल और वांग चीन के सिचुआन प्रांत के खूबसूरत दुजियांगयान सिटी में मुलाकात करेंगे। दोनों भारत और चीन के बीच सीमा वार्ता के लिए विशेष प्रतिनिधि हैं।

ये भी पढ़ें...अब भारत के साथ चीनी भी देखेंगे ठग्स ऑफ हिन्द़ोस्तान का फर्स्ट डे फर्स्ट शो

अधिकारियों ने बताया कि भारत से चीन को चावल, चीनी और दवाओं के निर्यात में इजाफे की दिशा में प्रगति हुई है। उम्मीद की जा रही है कि आज की वार्ता में इसकी समीक्षा की जाएगी। भारत-चीन सीमा विवाद के दायरे में दोनों देशों के बीच की 3488 किलोमीटर लंबी वास्तविक नियंत्रण रेखा आती है। चीन अरूणाचल प्रदेश को दक्षिण तिब्बत का एक हिस्सा बताता है।

ये भी पढ़ें...चीनी मिल के अंदर गैस का पाइप फटने से बड़ा धमाका, दो मजदूर झुलसे

सीमा वार्ता का पिछला दौर नयी दिल्ली में डोभाल और यांग के बीच हुआ था। यह वार्ता डोकलाम पर 73 दिन चली तनातनी की पृष्ठभूमि में हुआ था। इसका समापन तब हुआ जब जन मुक्ति सेना ने वहां सड़क बनाने की अपनी योजना बंद की।

चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गेंग शुआंग ने 21 नवंबर को दोनों देशों के बीच के रिश्ते की सुंदर तस्वीर पेश करते हुए कहा, ‘हमने वार्ता और संपर्क के माध्यम से अपने मतभेद का प्रबंध उचित रूप से किए। कुल मिला कर सीमा के इलाकों में स्थिरता रही।’

ये भी पढ़ें...मालदीव में भारत को बढ़त, सरकार ने कहा चीन से फ्री ट्रेड अग्रीमेंट को करेंगे खत्म

Aditya Mishra

Aditya Mishra

Next Story