TRENDING TAGS :
दिल्ली के अस्पताल में सीवर की सफाई के दौरान सफाईकर्मी की मौत
नई दिल्ली : राजधानी के एक सरकारी अस्पताल में रविवार को एक सीवर की सफाई के दौरान एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य अस्वस्थ हो गए। दिल्ली अग्निशमन विभाग (डीएफएस) के अनुसार, ऋषि पाल (40), बिशन (30), किरन पाल (25) और सुमित (30) लोक नायक जय प्रकाश नारायण अस्पताल में सीवर की सफाई के दौरान जहरीली गैस की चपेट में आने से बेहोश हो गए।
डीएफएस के एक अधिकारी ने बताया, "ऋषि पाल की मौत हो गई है, जबकि तीन अन्य का इलाज चल रहा है।"
एक महीने में इसी प्रकार के हादसों में 10 लोग जान गंवा चुके हैं।
ये भी देखें:ट्रेन हादसा: गेटमैन का आॅडियो वायरल, बस लापरवाही..लापरवाही..लापरवाही
इससे पहले 12 अगस्त को पूर्वी दिल्ली के शहादरा में एक मॉल में सीवर की सफाई करते हुए दो भाइयों की दम घुटने से मौत हो गई थी।
छह अगस्त को दक्षिण दिल्ली के लाजपत नगर में एक सीवर की सफाई करते हुए जहरीली गैस की चपेट में आने से तीन लोगों की मौत हो गई थी।
इसी प्रकार 15 जुलाई को चार व्यक्ति दक्षिणी दिल्ली के घिटोरनी में एक जल संचयन टैंक में घुसे थे, जब जहरीली गैस की चपेट में आने से उनकी मौत हो गई।