TRENDING TAGS :
राम रहीम पर है आश्रम से औरत गायब करने का आरोप, 7 Sep. को है पेशी
जयपुर: यौन शोषण मामले में दोषी करार डेरा सच्चा प्रमुख गुरमीत राम रहीम के ऊपर इस तरह का यह इकलौता मामला नहीं है। उन पर कई अन्य आरोप भी लग चुके हैं। ऐसे ही एक आपराधिक मुकदमे के तहत राम रहीम को 7 सितंबर को जयपुर के मजिस्ट्रेट कोर्ट में भी पेश होना है। इस मामले में राम रहीम पर एक व्यक्ति की पत्नी को गायब करने का आरोप है।
दरअसल, गुरमीत राम रहीम के खिलाफ जयपुर में भी एक मामला दर्ज है। 5 मई 2015 को कमलेश नामक व्यक्ति ने कोर्ट में परिवाद देकर बताया था कि वो और उसकी पत्नी राम रहीम के सिरसा आश्रम में जाते थे, लेकिन वहां पर उसकी पत्नी को कैद कर लिया गया है।
ये है मामला
इसके बाद कोर्ट ने जयपुर के जवाहर नगर थाने को मुकदमा दर्ज कर उसकी पत्नी को पेश करने के लिए कहा था। 8 मई 2015 को जवाहर नगर थाने में राम रहीम के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाया गया था, जिसमें पुलिस अब तक जांच नहीं कर पाई है। पुलिस ने अपनी प्रोग्रेस रिपोर्ट में लिखा है कि बाबा के डेरा में जाने की अनुमति नहीं मिल पा रही है। बता दें, कि डेरा प्रमुख के खिलाफ कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। इस मामले में कोर्ट ने 7 सितंबर को सभी पक्षों को कोर्ट में तलब किया है। यहां परिवादी कमलेश की भी गवाही होनी है।