TRENDING TAGS :
Operation Sindoor: 12 दिनों की सटीक और सावधान योजना के बाद दिया अंजाम
Operation Sindoor: भारत ने 22 अप्रैल को पहलगाम में भारतीय महिलाओं के सिंदूर को छीनने वालों का बदला लेने के लिए ऑपरेशन सिंदूर के लिए बहुत सोच समझ कर प्लानिंग की थी।
Operation Sindoor Executed After 12 Days of Precise and Careful Planning (Photo: Social Media)
Operation Sindoor: भारत ने 22 अप्रैल को पहलगाम में भारतीय महिलाओं के सिंदूर को छीनने वालों का बदला लेने के लिए ऑपरेशन सिंदूर के लिए बहुत सोच समझ कर प्लानिंग की थी। ऑपरेशन सिंदूर को तैयार करने में लगभग 8-9 दिन लगे, इसके अलावा इसी ऑपरेशन के तहत पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में आतंकी मॉड्यूल और शिविरों को निशाना बनाने की रणनीति को रिफाइन करने में तीन से चार दिन का समय लगा।
आतंकवादियों के खिलाफ कार्रवाई की
सूत्रों ने बताया कि भारत ने दुश्मन और उसके खुफिया नेटवर्क को पूरी तरह से भ्रमित रखने के लिए अपनी रणनीति को लगातार बदला, ताकि वे भारत की प्रतिक्रिया का अनुमान न लगा सकें। भारत ने पहले उरी हमले के 12 दिन बाद सेना द्वारा, पुलवामा हमले के 12 दिन बाद कार्रवाई की थी और अब पहलगाम की घटना के 13 दिन बाद आतंकवादियों के खिलाफ कार्रवाई की है।
ऑपरेशनों के दौरान पूरी रात निगरानी करते रहे
भारत ने सभी रणनीतियों पर काम करने तथा पूरी तैयारी करने के बाद ही अपनी सटीक कार्रवाई की। ये भी ध्यान रखा गया कि भारतीय ऑपेरशन में दुश्मन के नागरिकों को कम से कम नुकसान हो। इन सभी कार्रवाइयों में सबसे उल्लेखनीय तथ्य यह है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन सभी ऑपरेशनों के दौरान पूरी रात निगरानी करते रहे। यह दर्शाता है कि जब भी पाकिस्तान स्थित आतंकवादी संगठनों द्वारा भारत में आतंकवादी गतिविधियाँ की गईं, तो प्रधानमंत्री ने उनके खिलाफ़ कोई समझौता नहीं किया।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge