TRENDING TAGS :
Operation Sindoor Update: फूट-फूट कर रो रहा पाकिस्तान, जैश, लश्कर और हिजबुल के ठिकाने तबाह
Operation Sindoor Update: भारत के 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत जैश-ए-मोहम्मद, लश्कर-ए-तैयबा और हिजबुल मुजाहिदीन के आतंकी मुख्यालयों को तबाह कर दिया है।
Operation Sindoor Update Today indian Army Destroyed Terrorist
Operation Sindoor Update: भारत ने जैश-ए-मोहम्मद, लश्कर-ए-तैयबा और हिजबुल मुजाहिदीन के आतंकी मुख्यालयों को 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत निशाना बनाया है। भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में स्थित नौ ठिकानों पर रात में छापेमारी की।
आतंकी कैम्पों पर सटीक अभियान
सटीक अभियान में निशाना बनाए गए ठिकानों में बहावलपुर में मरकज सुभान अल्लाह, तेहरा कलां में सरजाल, कोटली में मरकज अब्बास और मुजफ्फराबाद में सैयदना बिलाल कैंप (सभी प्रतिबंधित जैश-ए-मोहम्मद आतंकी समूह के हैं) शामिल थे।
मुर्दिके में मरकज तैयबा, बरनाला में मरकज अहले हदीस और मुजफ्फराबाद में शवावाई नाला शिविर (सभी प्रतिबंधित लश्कर-ए-तैयबा के) और कोटली में मक्का राहिल शाहिद और सियालकोट में महमूना जोया (प्रतिबंधित हिज्बुल मुजाहिदीन के शिविर और प्रशिक्षण केंद्र) को निशाना बनाया गया। भारत द्वारा चुने गए नौ लक्ष्यों में से चार पाकिस्तान में थे और शेष पांच पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में थे।
पाकिस्तान सेना देती थी मदद
रसद के अलावा, पाकिस्तानी सेना और आईएसआई ने इन शिविरों में आतंकवादियों के प्रशिक्षण की सुविधा के लिए विशेष सेवा समूह (एसएसजी) की सेवाओं का इस्तेमाल किया हुआ था।
ऑपेरशन सिंदूर
'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत सैन्य हमले के बारे में रक्षा मंत्रालय ने तड़के 1.44 बजे एक बयान में कहा, "थोड़ी देर पहले, भारतीय सशस्त्र बलों ने पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले जम्मू और कश्मीर में आतंकवादी ढांचे को नष्ट करने के लिए 'ऑपरेशन सिंदूर' शुरू किया, जहां से भारत के खिलाफ आतंकवादी हमलों की योजना बनाई गई और निर्देशित किया गया।"
बयान में कहा गया है कि भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा की गई कार्रवाई "केंद्रित, मापा और गैर-बढ़ाने वाली" प्रकृति की रही है और किसी भी पाकिस्तानी सैन्य सुविधाओं को निशाना नहीं बनाया गया है।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge