×

विपक्ष का पलटवार: कांग्रेस ने कहा- संसद में आकर जवाब दें, बाहर बयानबाजी से कुछ नहीं होगा

Rishi
Published on: 10 Dec 2016 4:31 PM IST
विपक्ष का पलटवार: कांग्रेस ने कहा- संसद में आकर जवाब दें, बाहर बयानबाजी से कुछ नहीं होगा
X

नई दिल्ली: गुजरात में दिए गए पीएम मोदी के भाषण पर अब विपक्ष ने पलटवार किया है। शनिवार को कांग्रेसी नेता आनंद शर्मा ने कहा कि हम यह नहीं चाहते हैं कि पीएम मोदी संसद में आकर चले जाएं, बल्कि उन्हें विपक्ष के सवालों का जवाब देना होगा। वहीं, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के मुताबिक, नोटबंदी का फैसला तो ले लिया, लेकिन अब उनके पास इसका कोई हल नहीं है, इसलिए सिर्फ भाषण दे रहे हैं। नोटबंदी पटरी से उतर चुकी है। बता दें कि शनिवार को पीएम मोदी ने गुजरात के डीसा में कहा था कि लोकसभा में उन्हें बोलने नहीं दिया जा रहा है, इसलिए उन्होंने जनसभा का रास्ता चुन लिया है। विपक्ष चर्चा से भाग रहा है और संसद नहीं चलने दे रहा।

क्या बोले जेडीयू नेता शरद यादव ?

जेडीयू नेता शरद यादव ने कहा कि पीएम मोदी जो कुछ भी बाहर अपने भाषणों में बोल रहे हैं, उन्हें संसद में आकर चर्चा के दौरान कहना चाहिए। ऐसे बयान बाहर देकर उन्हें कुछ हासिल नहीं होगा। वहीं, केंद्रीय मंत्री वेंकैया नायडू ने कहा कि सरकार को डराने की कोशिश ना करें। हम चर्चा के लिए तैयार हैं, लेकिन विपक्ष हंगामा करके संसद में बाधा डाल रहा है।

क्या बोले थे राहुल गांधी ?

राहुल ने कहा था कि नोटबंदी इतिहास का सबसे बड़ा स्कैम है। मैं हाउस के अंदर demonetization पर बोलना चाहता हूं, लेकिन ये मुझे रोक रहे हैं। मोदी सरकार के लोग पहले चर्चा के लिए तैयार थे, लेकिन अब बहस नहीं करना चाहते। इस मसले पर मैं सदन में बोलने को तैयार हूं। मैं इस तरह से अपनी बात रखूंगा कि मोदी जी बैठ नहीं पाएंगे।

Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story