×

शरजील इमाम पर भड़के औवैसी, कहा- 'भारत मुल्क है, मुर्गी की गर्दन नहीं'...

दिल्ली के जेएनयु के छात्र शरजील इमाम के विवादित बयान को लेकर अब हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी भी सामने आ गए हैं। ओवैसी ने कहा है भारत कोई मुर्गी की गर्दन नहीं है जिसे तोड़ा जा सके।

suman
Published on: 25 Jan 2020 2:47 PM GMT
शरजील इमाम पर भड़के औवैसी, कहा- भारत मुल्क है, मुर्गी की गर्दन नहीं...
X

नई दिल्ली: दिल्ली के जेएनयु के छात्र शरजील इमाम के विवादित बयान को लेकर अब हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी भी सामने आ गए हैं। ओवैसी ने कहा है भारत कोई मुर्गी की गर्दन नहीं है जिसे तोड़ा जा सके।

यह पढ़ें...अखिलेश यादव की पहल से संवरी युवक की जिंदगी

उन्होंने कहा- 'भारत को कोई तोड़ नहीं सकता। ये एक मुल्क है, ये कोई मुर्गी की गर्दन नहीं है और जो भी ऐसी बात कर रहा है मैं उसको स्वीकार नहीं करता। मैं इस तरह की वाहियात बातों की निंदा करता हूं।

बता दें कि शरजील पर देश विरोधी बयान देने के आरोप में अब असम के बाद उत्तर प्रदेश में भी केस दर्ज किया गया है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में शरजील देश विरोधी भाषण देते हुए असम को भारत से काटने की बात कह रहा है। भारतीय जनता पार्टी ने इसे लेकर शरजील पर हमला बोला है। शरजील इमाम के शाहीन बाग में प्रदर्शन के दौरान दिए विवादित बयान पर असदुद्दीन ओवैसी ने भी तीखी प्रतिक्रिया दी है। ओवैसी ने कहा, 'भारत को कोई तोड़ नहीं सकता, ये एक मुल्क़ है, ये कोई मुर्गी की गर्दन नहीं है और जो भी ऐसी बात कर रहा है मैं उसको स्वीकार नहीं करता, मैं इस तरह की वाहियात गुफ्तगू की मज़म्मत करता हूं।'

ओवैसी ही नहीं ये भी भड़के

शरजील इमाम के असम पर विवादित बयान पर केंद्रीय राज्य मंत्री,जितेंद्र सिंह ने कहा, 'मोदी जी के नेतृत्व में पिछले 5.5 साल में पूर्वोत्तर में बहुत विकास हुआ,इसका अर्थ ये हुआ कि ये लोग अपनी राजनीति करने के लिए,भले ही देश टूट जाए,ये इस बात से परेशान हैंकि पूर्वोत्तर में हालात सामान्य क्यों हैं। आज पूर्वोत्तर देश भर से स्टार्टअप के लिए पसंदीदा गंतव्य बन गया है। मेरा मानना ​​है ये साजिश सफल नहीं होगी क्योंकि उत्तर पूर्व के युवा जागरूक और बुद्धिमान हैं।'

यह पढ़ें...प्रो. गिरीश चंद्र त्रिपाठी राज्य उच्च शिक्षा परिषद के अध्यक्ष नियुक्त

शरजील इमाम को एक ऑडियो क्लिप में यह कहते हुए सुना जा सकता है, 'असम को शेष भारत से काटा जाए और कड़ा सबक सिखाया जाए, क्योंकि बंगालियों (हिन्दू और मुसलमानों) को मारा जा रहा है या निरोध केंद्रों में डाला जा रहा है।' असम सरकार ने शरजील के इस राजद्रोह वाले बयान का संज्ञान लिया है। असम के वित्त मंत्री हेमंता बिस्वा सरमा ने कहा, 'इस व्यक्ति ने बहुत सी गलत चीज़े बोली हैं, जिसका लक्ष्य असम में कानून एवं व्यवस्था की समस्या उत्पन्न करना है... वे भारत को तबाह करना चाहते हैं। हम इस व्यक्ति को अदालत में लाएंगे ताकि उसे कानून के मुताबिक सज़ा मिले।'

suman

suman

Next Story