TRENDING TAGS :
पाकिस्तान ने फिर किया सीजफायर का उल्लंघन, BSF ने दिया मुहंतोड़ जवाब
श्रीनगर: पाकिस्तान ने एक बार फिर संघर्ष विराम का उल्लंघन करते हुए भारतीय चौकियों पर जमकर गोलीबारी की। जम्मू-कश्मीर के अखनूर सेक्टर में शुक्रवार दोपहर पाक की ओर से फायरिंग शुरू हुई। भारतीय सेना ने इसका मुहंतोड़ जवाब दिया। हालांकि अभी तक दोनों तरफ से किसी के हताहत होने की सूचना नहीं आई है। उल्लेखनीय है कि बीते 14 अगस्त को भी पाकिस्तानी सेना ने गोलीबारी की थी।
हाल के दिनों में पाक अधिकृत कश्मीर (पीओके) को लेकर भारत और पाकिस्तान में काफी तनातनी है। पाकिस्तान में इन मुद्दों पर सेना का दखल लगातार रहा है। बलूचिस्तान में वहां के लोगों के उत्पीड़न के आरोपों से भी पाकिस्तानी सेना दो-चार हो रही है। साथ ही बलूचिस्तान और सिंध में पाक से आजादी की लगातार मांगें उठने के बाद वहां के सेना प्रमुख राहिल शरीफ भी दुनिया की नजरों में एक बार फिर आ गए हैं। माना जा रहा है कि ऐसे ही कई मुद्दों से ध्यान भटकाने या आतंकवादियों को सीमा पार करने के मकसद से इस तरह की फायरिंग की गई है।