TRENDING TAGS :
बदले सुर : संबंधों में नयी शुरुआत करना चाहता है पाकिस्तान
नई दिल्ली : भारत जब से पड़ो़सी देश पकिस्तान को उसकी भाषा में जवाब देने लगा है उसकी बोली बंद हो गयी है पीएम नरेंद्र मोदी ने कूटनीतिक स्तर पर ऐसी घेराबंदी कि की दुनिया में पाक अकेला पड़ गया है। ऐसे में उसके सुर बदले हैं। पाक उच्चायुक्त अब्दुल बासित के बयान से तो यही लगता है।
बासित ने कहा मेरा मानना है कि हमने अपने अस्तित्व के 70 साल बर्बाद किए हैं, समय आ गया है कि हम अपना मन बना लें कि हम क्या करना चाहते हैं। पाक लगातार युद्ध जैसी स्थिति में नहीं रहना चाहता है।
यह भो पढ़िए : जज साहब…मेरे पास 40 लाख रुपए के सिक्के हैं, बैंक में जमा करवा दीजिए, पढ़ें क्या कहा HC ने
बासित ने कहा दोनों देशों के बीच मौजूद समस्याओं से इनकार नहीं किया जा सकता है। हम इन समस्याओं को अनदेखा नहीं कर सकते। इन मुद्दों पर व्यापक बातचीत के लिए उनकी सरकार तैयार है इसके लिए भारत को भी तैयार होना पड़ेगा।
यह भो पढ़िए : आज़ादी के बाद से जिसे भी मौका मिला उसने लूटा, घोटालों की है लम्बी लिस्ट
उन्होंने कहा दुर्भाग्य से नयी दिल्ली में हमसे व्यापक तरीके से संवाद करने की बहुत इच्छा नहीं देखते हम प्रतीक्षा करने को तैयार हैं, हमारे अंदर धैर्य है हम प्रतीक्षा करेंगे और देखेंगे कि कैसे चीजें आने वाले महीनों और वर्षों में शक्ल लेती हैं।
यह भो पढ़िए : जयललिता की मौत से उठे ये सवाल मांग रहे हैं जवाब, सामने लाओ सच !
उन्होंने कहा जम्मू-कश्मीर में जुलाई के बाद से घटनाक्रम एक बार फिर से साफ तौर पर दर्शाते हैं कि जम्मू कश्मीर मुख्य मुद्दा है। इस्लामाबाद की भावना है कि जब तक हम इस समस्या के उचित समाधान को ढूंढने की दिशा में नहीं बढ़ते हैं, दोनों देशों के बीच विश्वास की खाई को पाटना बेहद मुश्किल होगा।