×

'24 घंटे में छोड़ो भारत...',एक और पाकिस्तानी अधिकारी पर गिरी गाज, देश विरोधी गतिविधियों को दिल्ली से दे रहा था अंजाम

पाकिस्तान दूतावास के चार्ज डी’अफेयर समन कर उन्हें डिमार्शे सौंपा गया। भारत ने साफ-साफ पाकिस्तान से कहा भारत में तैनात किसी भी पाकिस्तानी दूतों को अपने विशेषाधिकारों और पद का गलत इस्तेमाल करने नहीं दिया जायेगा।

Newstrack Network
Published on: 21 May 2025 8:45 PM IST (Updated on: 21 May 2025 8:54 PM IST)
Pakistan High Commission (
X

Pakistan High Commission (Photo: Social Media)

Pakistani official declared persona non grata: भारत सरकार ने पाकिस्तान हाईकमीशन में पोस्टेड एक और अधिकारी को देश से निष्कासित करने का आदेश दे दिया है। पाकिस्तानी अधिकारी पर उसने भारत में तैनाती के दौरान अपने राजनयिक पद की दुरुपयोग किया। सरकार ने अधिकारी का नाम सार्वजनिक ना करते हुये उसे पर्सोना नॉन ग्राटा घोषित करते हुए 24 घंटे के भीतर भारत छोड़ने को कहा है।

निर्णय उस समय लिया गया जब भारत और पाकिस्तान के रिश्ते बिलुकल ढलान पर हैं। विदेश मंत्रालय ने पाकिस्तान दूतावास के चार्ज डी’अफेयर समन कर उन्हें डिमार्शे सौंपा। भारत ने साफ-साफ पाकिस्तान से कहा भारत में तैनात किसी भी पाकिस्तानी दूतों को अपने विशेषाधिकारों और पद का गलत इस्तेमाल करने नहीं दिया जायेगा।



इससे पहले 13 मई को भी भारत सरकार ने आवंछित घोषित करते हुये 24 घंटे में देश छोड़ने का आदेश दिया था। यह कदम उस राजनयिक द्वारा अपनी निर्धारित राजनयिक भूमिका से इतर कथित रूप से संदिग्ध और अस्वीकार्य गतिविधियों में संलिप्त होने के आरोपों के बाद उठाया गया है।

भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ उठाये कई कठोर कूटनीतिक कदम

यह ऑपरेशन उस आतंकी हमले के बाद हुआ जिसमें 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पाकिस्तानी समर्थित आतंकवादियों ने 26 निर्दोष पर्यटकों की हत्या कर दी थी। इस बर्बर हमले की प्रतिक्रिया में भारत ने 23 अप्रैल को पाकिस्तान के खिलाफ कई कठोर कूटनीतिक कदम उठाए, जिनमें नई दिल्ली स्थित पाकिस्तानी उच्चायोग में राजनयिकों की संख्या 55 से घटाकर 30 करने, सभी पाकिस्तानी रक्षा सलाहकारों को निष्कासित करने और उन्हें एक सप्ताह के भीतर भारत छोड़ने का आदेश देना शामिल है। साथ ही भारत ने इस्लामाबाद में स्थित अपने उच्चायोग से भारतीय रक्षा सलाहकारों को वापस बुला लिया और वहां तैनात राजनयिक स्टाफ की संख्या भी कम कर दी है।

क्या होता है डेमार्शे?

डेमार्शे एक डिप्लोमैटिक शब्द है। ज्यादातर इनका इस्तेमाल विदेश मंत्रालय, दूतावासों द्वारा किया जाता है। इसके अंतर्गत कोई देश किसी भी की पॉलिसी और एक्शन से नाखुश है तो वह डेमार्शे जारी कर चिंता और मांग को जाहिर करता है।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Shivam Srivastava

Shivam Srivastava

Next Story