TRENDING TAGS :
BSF कैंप के आस-पास रहने वाले लोगों ने किया ये खुलासा, खुल गई अधिकारियों की पोल
श्रीनगर : बीएसएफ के कैंप के आस-पास रहने वाले लोगों ने एक हैरान कर देने वाला खुलासा किया है। लोगों ने बताया कि सेना के कुछ अधिकारी उन्हें मार्केट से आधे रेट में सामान बेचते है।उनके मुताबिक अधिकारियों से उनको पेट्रोल, डीजल के साथ-साथ खाने के कुछ सामान भी मार्केट से आधे रेट में मिल जाते हैं।
लोगों ने और क्या बताया ?
-कैंप के पास रहने वाले लोगों ने बताया कि खाने के सामान में चावल, मसाले जैसी चीजें उन्हें आधे दामों में मिल जाती है।
-इसके साथ-साथ सब्जियां भी सस्ते में बेच दी जाती हैं।
-ये बातें श्रीनगर के हमहमा में बने बीएसएफ हेडक्वॉटर के आसपास रहने वाले लोगों से बताई हैं। वह हेडक्वॉटर श्रीनगर एयरपोर्ट के पास ही है।
फर्नीचर मैन्युफैक्चरिंग में भी होता है घोटाला-कैंप के बाहर फर्नीचर की दुकान खोलकर बैठे एक शख्स ने खुलासा किया कि जिनपर फर्नीचर खरीदने की जिम्मेदारी होती है वह कमीशन लेकर उन लोगों को ऑर्डर देते हैं।
-इसके अलावा पैसों के लिए सामान की क्लॉलिटी से भी समझौता करने को तैयार हो जाते हैं।
इन बातों के सामने आने के बाद बीएसएफ की 29वीं बटालियन के जवान तेज बहादुर यादव की बात सच लगनी है। तेज बहादुर ने दावा किया था कि सेना के बड़े अधिकारी उनको मिलने वाला राशन बेच देते हैं। तेज बहादुर ने अपनी बात के पक्के सबूत देने के लिए कुछ वीडियो भी पोस्ट किए थे। उसमें उन्होंने उनको मिलने वाला खाना दिखाया था। उन्होंने सारी वीडियोज को फेसबुक पर पोस्ट किया था। वीडियो के वायरल होने के बाद सरकार ने जांच के आदेश दिए थे।