TRENDING TAGS :
पेट्रोल में 14 तो डीजल में 10 पैसे प्रति लीटर की कमी आई
लखनऊ: पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों से सोमवार को भी राहत मिली जिसमें पेट्रोल की कीमत में 14 पैसे और डीजल के दाम में 10 पैसे प्रति लीटर की कटौती हुई।
यह भी पढ़ें: डीजल, पेट्रोल के दाम में 2018 में बनी रहेगी नरमी : तनेजा
पेट्रोल और डीजल की कीमतों में आई इस गिरावट के बाद दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल के लिए आपको 75.69 रुपये चुकाने पड़ रहे हैं जबकि मुंबई में यह 83.30 रुपये प्रति लीटर हो गया है। कोलकाता में 78.37 और चेन्नई में 78.55 प्रति लीटर मिल रहा है। लखनउ में पेट्रोल की कीमत 76.67 रूपए है।
कच्चे तेल का प्रोडक्शन बढ़ाने के फैसले का असर हुआ
इससे पहले शुक्रवार को ओपेक देशों के कच्चे तेल का प्रोडक्शन बढ़ाने के फैसले का असर भी हुआ। इसकी बदौलत शनिवार और रविवार को पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कटौती हुई थी।
पिछले 27 दिन में पेट्रोल 2.87 रुपये प्रति लीटर तक सस्ता हुआ है जबकि डीजल की कीमत में 2 रुपये प्रति लीटर की कमी आई है।
शुक्रवार को ओपेक देशों की तरफ से सप्लाई बढ़ाने का फैसला लिए जाने के बाद कच्चे तेल की कीमतें अब 74.10 डॉलर प्रति बैरल तक आ गई है। इससे आने वाले दिनों में भी उम्मीद है कि पेट्रोल और डीजल पर राहत मिलती रहेगी।