×

पेट्रोल 0.13 रुपए प्रति लीटर महंगा, तो डीजल 0.12 रुपए सस्ता, दरें आधी रात से लागू

aman
By aman
Published on: 30 Nov 2016 7:48 PM IST
पेट्रोल 0.13 रुपए प्रति लीटर महंगा, तो डीजल 0.12 रुपए सस्ता, दरें आधी रात से लागू
X
Good News: पेट्रोल की कीमत में 1.12 रुपए तो डीजल में 1.24 रुपए की कटौती

नई दिल्ली: तेल कंपनियों ने पेट्रोल की कीमत में जहां बढ़ोतरी की है वहीं डीजल सस्ता कर दिया है। पेट्रोल 0.13 रुपए प्रति लीटर महंगा और डीजल 0.12 रुपए प्रति लीटर सस्ता हुआ है। नई दरें बुधवार आधी रात से लागू होंगी। इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन ने बुधवार को पेट्रोल और डीजल की नई दरों की घोषणा की।

गौरतलब है कि इसी महीने 15 नवंबर को पेट्रोल के दाम 1.46 रुपए लीटर घटाए गए थे। वहीं डीजल भी 1.53 रुपए लीटर सस्ता किया गया था। इससे पहले ईंधन के दाम लगातार बढ़ रहे थे। इससे पहले सितंबर से पेट्रोल के दाम छह बार बढ़ाए जा चुके हैं।

aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story