TRENDING TAGS :
आई एम टेलिंग द होल वर्ल्ड…PM मोदी ने पूरी दुनिया को दिया संदेश, आतंकियों और पाक के खिलाफ अब और बड़ा एक्शन तय
PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरी दुनिया को यह बता दिया है कि आतंकियों को मिट्टी में मिलाने का समय आ गया है।
PM Modi: पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद अपने पहले कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरी दुनिया को यह बता दिया है कि अब भारत किसी भी कीमत पर आतंकवाद को बर्दाश्त नहीं करेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी सभाओं को हिंदी में ही संबोधित किया करते हैं मगर बिहार के मधुबनी में हुई जनसभा उनकी पहली ऐसी सभा थी जिसमें उन्होंने हिंदी के साथ ही अंग्रेजी में भी संबोधन दिया। पीएम मोदी के संबोधन से साफ हो गया है कि आतंकियों और उसके आका पाकिस्तान के खिलाफ भारत की ओर से और बड़ा एक्शन होने वाला है।
मधुबनी की धरती पर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि फ्रॉम द सॉयल ऑफ बिहार... आई एम टेलिंग द होल वर्ल्ड दैट इंडिया विल आईडेंटिफाई एंड पनिश एवरी टेरिरिस्ट। इंडियाज स्प्रिट विल नेवर ब्रेक डाउन। पीएम मोदी का यह संबोधन आतंकवाद के खिलाफ खुली जंग का ऐलान माना जा रहा है। उन्होंने कहा कि पहलगाम में हमला करने वालों और इस हमले की साजिश रचने वालों को कल्पना से भी बड़ी सजा मिलेगी। आतंकियों को मिट्टी में मिलाने का समय आ गया है।
पीएम मोदी ने अंग्रेजी में दिया पूरी दुनिया को संदेश
बिहार हिंदी भाषी प्रदेश है और प्रधानमंत्री अपनी जनसभा में हमेशा हिंदी में ही बोलते रहे हैं मगर पहलगाम हमले के बाद अपने पहले संबोधन में पीएम मोदी को पूरी दुनिया को संदेश देना था। जानकारों का मानना है कि इसीलिए प्रधानमंत्री ने हिंदी के साथ ही अंग्रेजी में भी अपनी बात रखी। इस दौरान प्रधानमंत्री ने दुनिया के तमाम देशों और उनके नेताओं को आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत को समर्थन देने के लिए धन्यवाद भी दिया।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि टेररिज्म विल नॉट गो अनपनिश्ड। एवरी एफर्ट विल बी मेड टू एंश्योर दैट जस्टिस विल डन। एंटायर नेशन इज फर्म इन दिस रिजॉल्व। एवरीवन हू बिलिव्स इन ह्यूमैनिटी इस विद अस। आई थैंक दी पीपल ऑफ वेरियस कंटरीज एंड देयर लीडर्स, हू हैव स्टुड विद अस इन दीज़ टाइम्स। पहलगाम हमले के बाद दुनिया के कई देशों ने आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत को समर्थन देने की घोषणा की है।
पहलगाम हमले में मारे गए लोगों को नमन
प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन की शुरुआत पहलगाम हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि देने के साथ की। उन्होंने रैली में आए हजारों लोगों को मौन रखने और आतंकी हमले में मारे गए लोगों को नमन करने के लिए भी कहा। उन्होंने कहा कि आतंकी हमले के पीड़ित परिवारों के इस दुख में सारा देश उनके साथ खड़ा है। यह हमला सिर्फ पर्यटकों पर ही नहीं हुआ है बल्कि दुश्मनों ने भारत की आत्मा पर हमला करने का दुस्साहस किया है।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि मैं बहुत स्पष्ट रूप से कहूंगा कि जिन्होंने यह हमला किया है उन आतंकियों और हमले की साजिश रचने वालों को उनकी कल्पना से भी बड़ी सजा मिलेगी। इन लोगों को सजा मिलाकर रहेगी।
आतंकियों और उनके आकाओं को नहीं छोड़ेंगे
प्रधानमंत्री ने कहा कि अब आतंकियों की बची खुची जमीन को भी मिट्टी में मिलाने का समय आ गया है। हम ऐसी सजा देंगे कि इन लोगों ने सोचा भी नहीं होगा। शांति और सुरक्षा विकास की जरूरी शर्त है और इसमें किसी भी प्रकार की बाधा को बर्दाश्त करना ही किया जाएगा।
देश के 140 करोड़ लोगों की इच्छा शक्ति अब आतंक के आकाओं की कमर तोड़ कर रहेगी। प्रधानमंत्री ने पूरी दुनिया को संदेश देते हुए कहा कि भारत आतंकियों की पहचान करेगा और हर एक आतंकी और उनके आकाओं को सजा देकर रहेगा। हम धरती के अंतिम छोर तक आतंकियों का पीछा करेंगे और लोगों को न्याय दिलाने का प्रयास करेंगे।
पाकिस्तान को पीएम मोदी की बड़ी चेतावनी
पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में केंद्र सरकार ने पाकिस्तान के खिलाफ पांच बड़े फैसले किए थे। भारत ने सिंधु जल संधि को स्थगित करने के फैसले के साथ ही पाकिस्तान को कड़ा संदेश दिया है कि अब दहशतगर्दी को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। हमले के बाद अपने पहले सार्वजनिक संबोधन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर आतंकी संगठनों और उसके आका माने जाने वाले पाकिस्तान को बड़ी चेतावनी दे डाली है। हालांकि अपने संबोधन के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने पाकिस्तान का नाम नहीं लिया मगर उनका इशारा साफ तौर पर पाकिस्तान की ओर ही था।
पाकिस्तान के खिलाफ और बड़े एक्शन का संकेत
प्रधानमंत्री मोदी के संबोधन के बाद माना जा रहा है कि भारत आने वाले दिनों में और बड़ा एक्शन ले सकता है। बुधवार को लिए गए फैसलों के बाद अब पाकिस्तान के खिलाफ और ज्यादा सख्त एक्शन की तैयारी है। पीएम मोदी का संबोधन इस बात का बड़ा संकेत माना जा रहा है।
पीएम मोदी ने पूरी दुनिया को बता दिया है कि यदि आने वाले दिनों में भारत की ओर से कोई बड़ी कार्रवाई की जाती है तो उसके लिए भारत को कोसा नहीं जाना चाहिए। इसीलिए अपने संबोधन के दौरान उन्होंने इन बातों को अंग्रेजी में स्पष्ट तौर पर कहा है। आतंकवाद के खिलाफ भारत को दुनिया के तमाम देशों का समर्थन हासिल है और पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय मंच पर अकेला पड़ता जा रहा है।