TRENDING TAGS :
PM मोदी ने UAE को बताया महत्वपूर्ण साझीदार, 14 समझौतों पर किए हस्ताक्षर
नई दिल्ली: इस साल गणतंत्र दिवस के मौके पर अतिथि मेहमान के तौर पर अबू धाबी के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन जायेद अल नाह्यान भारत आ चुके हैं। बुधवार (25 जनवरी) को प्रिंस और पीएम नरेंद्र मोदी के बीच द्विपक्षीय वार्ता हुई। इस दौरान भारत और यूएई ने रणनीतिक, सामरिक और व्यापारिक मामलों से जुड़े 14 समझौतों पर हस्ताक्षर किए।
इस दौरान पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में यूएई को देश के लिए महत्वपूर्ण बताया। उन्होंने मंदिर के लिए जमीन आवंटन पर प्रिंस का शुक्रिया अदा किया। पीएम ने संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में बिताए क्षण को याद किया।
पुराने पलों को किया याद
पीएम मोदी ने कहा, 'यूएई हमारे महत्वपूर्ण साझेदारों और करीबी मित्रों में से एक है। अगस्त 2015 और 2016 के फरवरी में हुई हमारी मुलाकात काफी अच्छी रही है। हमने विभिन्न मुद्दों पर बातचीत की थी।'
मंदिर के लिए जमीन देने पर 'थैंक्स' कहा
पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा, हमें ऐसा लगता है कि हिंसा और आतंकवाद के खात्मे के लिए हमारी बढ़ती साझेदारी देश की सुरक्षा के लिए महत्वपूर्ण है। अबू धाबी में मंदिर के लिए जगह देने पर भारतीय प्रधानमंत्री ने अबू धाबी के प्रिंस को धन्यवाद दिया।
भारत के ग्रोथ में यूएई का योगदान
पीएम ने कहा, 'हमारी नजदीकी साझेदारी न केवल दोनों देशों, बल्कि पड़ोसियों के लिए भी महत्वपूर्ण है। भारत के ग्रोथ में यूएई हमारा महत्वपूर्ण सहयोगी है। हम उनकी ओर से भारत के आर्थिक ढांचागत संरचना में निवेश का स्वागत करते हैं।'
यूएई के प्रिंस ने बापू को दी श्रद्धांजलि
इससे पहले राष्ट्रपति भवन में प्रधानमंत्री व राष्ट्रपति ने उनका स्वागत किया। प्रिंस ने राजघाट पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को भी श्रद्धांजलि अर्पित की।