×

PM मोदी ने कहा- सिर्फ सत्ता के गलियारे से ही देश नहीं बदलता, नजरिया भी बदलना होगा

पीएम नरेंद्र मोदी ने शनिवार (18 मार्च) को एक हिंदी न्यूज चैनल के कार्यक्रम में शिरकत की। इस कार्यक्रम में पीएम मोदी ने कहा कि सिर्फ सत्ता के गलियारे से ही देश नहीं बदलता है।

tiwarishalini
Published on: 18 March 2017 8:28 PM IST
PM मोदी ने कहा- सिर्फ सत्ता के गलियारे से ही देश नहीं बदलता, नजरिया भी बदलना होगा
X
PM मोदी ने कहा- सिर्फ सत्ता के गलियारे से ही देश नहीं बदलता, नजरिया भी बदलना होगा

नई दिल्ली: पीएम नरेंद्र मोदी ने शनिवार (18 मार्च) को एक हिंदी न्यूज चैनल के कार्यक्रम में शिरकत की। इस कार्यक्रम में पीएम मोदी ने कहा कि सिर्फ सत्ता के गलियारे से ही देश नहीं बदलता है। इस पुराने नजरिए को बदलना होगा। हमने पारदर्शी तरीके से काम किया है। भारत दुनिया का छठा सबसे बड़ा उत्पादक देश बन चुका है। देश के संघीय ढांचे की पहचान जीएसटी ने कराई है। सभी राज्यों की सहमति से जीएसटी ला रहे हैं। राज्यों के साथ लगातार संवाद जरुरी है। नोटबंदी के बाद जनशक्ति को सबने देखा। मेक इन इंडिया भारत का सबसे बड़ा प्रयास है। रोजगार बढाने पर सरकार का पूरा ध्यान है। अपने अंदर की कमियों के खिलाफ लोग एकजुट हो रहे हैं।

विकास के आंदोलन की जरूरत

-पीएम मोदी ने कहा कि लेबर लॉ के लिए सरकार ने काम किए हैं, नियम आसान बनाया है, लेकिन जॉब मार्केट का विस्तार जरूरी है।

-आज विकास के आंदोलन की जरूरत है।

-सबका साथ, सबका विकास' सिर्फ नारा नहीं है, इसे जीने की जरूरत है।

सबसे अहम है जनशक्ति

-पीएम मोदी ने कहा कि सरकार की शक्ति से ज्यादा अहम जनशक्ति है।

-जनशक्ति को साथ लिए बिना आगे बढ़ना संभव नहीं।

-उज्जवला योजना के तहत 2 करोड़ एलपीजी कनेक्शन दिए।

-1 करोड़ लोगों ने एलपीजी सब्सिडी छोड़ी।

-स्वच्छ भारत के तहत 4 करोड़ से ज्यादा शौचालय बने।

बताया न्यू इंडिया का मतलब

-पीएम मोदी ने कहा कि 2022 का टारगेट तय करें देश को बदलने के लिए सभी काम करें।

-अपने गांव-शहर, कस्बे को बदलने में सब सहयोग करें।

-न्यू इंडिया सपनों से हकीकत की ओर बढ़ता हुआ भारत है।

-न्यू इंडिया सभी को अवसर सभी को प्रोत्साहन, न्यू इंडिया लहराते खेत मुस्कराते किसानों का भारत है।

-न्यू इंडिया उपकार नहीं सबको अवसर देने वाला भारत है।

न्यू इंडिया के रोडमैप पर आगे बढ़ेंगे

-पीएम म्दोई ने कहा कि ढाई साल में सरकार की नीति, निर्णय और नियत सबने देखी, यहीं न्यू इंडिया की नींव को मजबूत करेगी।

-पारदर्शी तरीके से न्यू इंडिया के रोडमैप पर आगे बढ़ेंगे।

-कुछ लोग जनभावनाओं को समझ नहीं पा रहे हैं।

-भ्रष्टाचार के खिलाफ मुहिम के साथ पूरा देश खड़ा हो गया।

12,000 गांवों में बिजली पहुंचाई

-पीएम मोदी ने कहा कि 1000 दिन में बिजली पहुंचाने का वादा किया था।

-650 दिनों में 12,000 गांवों में बिजली पहुंचाई।

-रेल के साथ पूरी परिवहन व्यवस्था पर फोकस है।

-8 लाख करोड़ की योजनाओं को आगे बढ़ाया।

tiwarishalini

tiwarishalini

Excellent communication and writing skills on various topics. Presently working as Sub-editor at newstrack.com. Ability to work in team and as well as individual.

Next Story