×

हाई अलर्ट! PM मोदी की सुरक्षा में कोई चूक नहीं, लिया गया ये बड़ा फैसला

PM Modi Security Amid Corona Virus: देशभर में बढ़ते कोविड के मामलों को देखते हुए पीएम मोदी की सुरक्षा हाई अलर्ट पर है।

Gausiya Bano
Published on: 11 Jun 2025 1:10 PM IST
PM Modi Security Amid Corona Virus
X

PM Modi Security Amid Corona Virus (Photo: Social Media)

PM Modi Security Amid Corona Virus: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा को लेकर सख्ती करते हुए एक बड़ा फैसला लिया गया है। अब पीएम मोदी से मिलने वाले लोगों के लिए कोरोना की जांच करवाना अनिवार्य कर दिया है। यह फैसला देशभर में कोरोना वायरस के लगातार बढ़ते मामलों को देखते हुए लिया गया है, जो मंत्रियों और अफसरों पर भी लागू होगा।

अब अगर किसी भी मंत्री या अधिकारी को पीएम मोदी से मुलाकात करने है, तो सबसे पहले उसे कोरोना जांच यानी RT-PCR जांच कराना अनिवार्य होगा। इसके बाद जिसकी रिपोर्ट नेगेटिव आती है सिर्फ उसे ही पीएम मोदी से मिलने का मौका दिया जाएगा। हालांकि, इसे लेकर सरकार की तरफ से अभी आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं कहा गया है।

पीएम मोदी की बैठक से पहले भी होगी कोरोना जांच

रिपोर्ट के मुताबिक, आज यानी बुधवार को पीएम मोदी दिल्ली में बीजेपी सांसदों, विधायकों और पार्टी पदाधिकारियों के साथ भी बैठक करेंगे। ऐसे में पीएम मोदी की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इस बैठक से पहले भी सभी सांसदों, विधायकों और नेताओं को कोरोना जांच कराने की सलाह दी गई है। इसी तरह देशभर में कोरोना मामलों में बढ़ोतरी को देखते हुए पीएम मोदी के अन्य कार्यक्रमों को लेकर भी सतर्कता बढ़ गई है।

अब 7,000 के पार हो गए कोरोना वायरस के मामले

देशभर में कोरोना वायरस का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। रोजाना नए मामलों की संख्या और मरने वालों की संख्या में भी बढ़ोतरी दिख रही। अब देशभर में कोविड के कुल मामले बढ़कर 7,121 हो गए हैं, जो किसी खतरे की घंटी से कम नहीं है। वहीं कोरोना से मरने वालों की संख्या 74 हो गई है। पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा मरीज 170 केरल में मिले, जिसके बाद यहां कुल मामले 2,223 हो गई। फिर गुजरात में 114 मरीज, जिससे कुल मरीज 1,223, कर्नाटक में 100 मरीज, कुल केस 459 और दिल्ली में 66 मरीज, जिससे कुल मरीजों की संख्या 757 हो गई।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Gausiya Bano

Gausiya Bano

Content Writer

मैं गौसिया बानो आज से न्यूजट्रैक में कार्यरत हूं। माखनलाल चतुर्वेदी यूनिवर्सिटी से पोस्ट ग्रेजुएट हूं। पत्रकारिता में 2.5 साल का अनुभव है। इससे पहले दैनिक भास्कर, न्यूजबाइट्स और राजस्थान पत्रिका में काम कर चुकी हूँ।

Next Story