×

घोटालों पर बोले PM- हर बार बेदाग रहे मनमोहन, हुनर है बाथरूम में रेनकोट पहनकर नहाना भी

Rishi
Published on: 8 Feb 2017 6:03 PM IST
घोटालों पर बोले PM- हर बार बेदाग रहे मनमोहन, हुनर है बाथरूम में रेनकोट पहनकर नहाना भी
X

नई दिल्ली: नरेंद्र मोदी ने बुधवार को राज्यसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर हुई चर्चा में हिस्सा लिया। पीएम मोदी ने कहा कि हम इस बात से इनकार नहीं कर सकते कि नोटबंदी को लोगों को इससे काफी परेशानी हुई, लेकिन यह कोई राजनीतिक लड़ाई नहीं है। किसी पार्टी को परेशान करने के लिए यह फैसला नहीं लिया गया।

पीएम मोदी ने कांग्रेस के कार्यकाल में हुए घोटालों का भी जिक्र किया। उन्होंने पूर्व पीएम मनमोहन सिंह पर चुटकी लेते हुए कहा कि इतने घोटालों के बावजूद भी वो बेदाग रहे। बाथरूम में रेनकोट पहनकर कैसे नहाते हैं, यह वो ही जानते होंगे। मोदी की इस बाद के बाद राज्यसभा में जमकर हंगामा हुआ और कांग्रेस ने वॉकआउट कर दिया।

पीएम मोदी ने कहा कि नोटबंदी का फैसला ईमानदार लोगों को फायदा पहुंचाने के लिए लिया गया है। आतंकवाद, नक्सलवाद को बढ़ावा देने में जाली नोटों का इस्तेमाल होता है। वहीं, कुछ लोग उछल-उछल कर कह रहे हैं कि आतंकियों के पास से दो हजार की नोट मिले थे। उन्हें यह पता होना चाहिए कि नोटबंदी के दौरान जम्मू-कश्मीर में बैंक लूटने की भी कोशिश हुई थी। इसके बाद जो एनकाउंटर हुआ, उसमें आतंकी मारे गए। ईमानदार इंसान को तब ताकत मिलती है, जब बेइमानों को सजा मिलती है।

जनता से कटे हुए हैं नेता: पीएम मोदी

राज्यसभा में पीएम मोदी ने कहा कि नेता जनता से इतने कटे हुए हैं। पहली बार ऐसा हुआ कि सरकार और जनता साथ-साथ थी। इस बात को हमें समझना होगा कि इस देश के सवा सौ करोड़ लोग ऐसे हैं जो अपने भीतर की बुराइयों से बाहर निकलने के लिए मेहनत कर रहे हैं। ये हम लोगों के लिए गर्व का विषय है। दुनिया के अर्थशास्त्रियों के पास नोटबंदी का लेखा-जोखा करने का मापदंड नहीं है। विश्व में नोटबंदी जितना बड़ा फैसला कभी नहीं लिया गया।

सौ: राज्यसभा टीवी

Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story