TRENDING TAGS :
देश की जनता को PM मोदी देंगे INDIA की सबसे लंबी टनल की सौगात, आज करेंगे उद्घाटन
पीएम मोदी आज (2 अप्रैल) को जम्मू-कश्मीर में देश की सबसे लंबी रोड टनल का उद्घाटन करेंगे। बता दें की इस टनल के शुरू होने से जम्मू-श्रीनगर की दूरी 30 किलोमीटर तक कम हो जाए गी
नई दिल्ली: पीएम मोदी आज (2 अप्रैल) को जम्मू-कश्मीर में देश की सबसे लंबी रोड टनल का उद्घाटन करेंगे। बता दें कि इस टनल के शुरू होने से जम्मू-श्रीनगर की दूरी 30 किलोमीटर तक कम हो जाएगी।ये टनल जम्मू-कश्मीर नेशनल हाईवे पर चिनैनी से नाशरी के बीच बनाई गई है। टनल का उद्घाटन करने के बाद प्रधानमंत्री मोदी एक रैली को भी संबोधित करेंगे।
देश की सबसे बड़ी और स्मार्ट टनल
-ये ट्विन ट्यूब टनल है जो 9.2 किलोमीटर लंबी है। दोहरी ट्यूब सुरंग पर 23 मई 2011 को काम शुरू हुआ था।
- इसमें विश्वस्तरीय खूबियां हैं और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम हैं।
-टनल केअंदर जगह जगह 360 डिग्री व्यू देने वाले कैमरे भी लगे हैं।
-टनल की खासियत ये है कि यहां मोबाइल नेटवर्क से लेकर इंटरनेट तक चलेगा।
-सुरंग 9.2 किलोमीटर की है, जो जम्मू के उधमपुर जिले के चिनैनी इलाके से शुरू होकर रामबन जिले के नाशरी नाला तक बनाई गई है।
-करीब तीन सौ किलोमीटर जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाईवे पर ये टनल करीब 3720 करोड़ रुपयों की लागत से बनकर तैयार हो गई है।
आगे की स्लाइड में जाने टनल की खूबियां ...
आधुनिक सुविधाओं से लैस है ये स्मार्ट टनल
-जम्मू-कश्मीर हाईवे पर बने 286 किलोमीटर लंबे फोर लेन हाईवे पर इस टनल के शुरू होने से ट्रैफिक का दबाव कम होगा।
-टनल में आपात सूचना की व्यवस्थ भी दी गई है। एक ख़ास FM फ्रीक्वेंसी बनाई गई है जिसपर आप गानों के साथ-साथ ज़रूरी सूचना भी सुन सकेंगे।
- टनल में फायर कंट्रोल, वेंटिलेशन, सिग्नल, कम्युनिकेशन और ऑटोमैटिक इलेक्ट्रिकल सिस्टम लगाए गए हैं।
- पूरी टनल को मॉनिटर करने के लिए एक कंट्रोल रूम बनाया गया है।
-टनल में हर 75 मीटर पर हाई रिजोल्यूशन के टोटल 124 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं।