×

विधानसभा चुनाव: राजस्थान में बोले पीएम मोदी, देश की सारी बीमारियों की जड़ है कांग्रेस

पीएम मोदी ने कहा, 'विभाजन के समय अगर कांग्रेस नेताओं में इस बात की थोड़ी भी समझदारी, संवेदशीलता और गंभीरता होती कि हिन्दुस्तान के जीवन में गुरुनानक देव का स्थान क्या है, तो 3 किलोमीटर की दूरी पर हमारा करतारपुर हमसे अलग नहीं होता।'

Dharmendra kumar
Published on: 4 Dec 2018 11:48 AM IST
विधानसभा चुनाव: राजस्थान में बोले पीएम मोदी, देश की सारी बीमारियों की जड़ है कांग्रेस
X

जयपुर: विधानसभा चुनाव प्रचार के लिए राजस्थान पहुंचे पीएम मोदी ने कांग्रेस पर तीखा हमला बोला। पीएम मोदी कहा कि पूरी दुनिया में जब सेना का जवान चलता है तो लोग खड़े होकर ताली बजाकर उनका स्वागत करते हैं लेकिन हमारे देश में नामदार की पार्टी के नेता हमारे देश की सेना के अध्यक्ष को सड़क छाप गुंडा कहते हैं।

मोदी ने कहा कि पाकिस्तान को तो पता चल गया कि सर्जिकल स्ट्राइक क्या होता है, लेकिन भारत में बैठे पाकिस्तान के जन्मदाताओं को समझ नहीं आ रहा है। उन्होंने कहा कि इंडिया इज इंदिरा से लेकर के भारत मां की जय के बजाय सोनिया गांधी की जय बोलना नामदार का चरित्र है, हम तो जियेंगे भी भारत मां के लिए और मरेंगे तो भी भारत मां के लिए।

यह भी पढ़ें.....राजस्थान विधानसभा चुनावः मुकाबले में भाजपा की वापसी !

पार्टियों ने झोंकी पूरी ताकत

बता दें कि प्रदेश में विधानसभा चुनावों के प्रचार के लिए अब महज दो दिन बचे हैं ऐसे में पार्टियों ने अपना पूरा जोर लगा दिया है। बुधवार शाम को 5 बजे चुनाव प्रचार बंद हो जाएगा। बता दें कि राजस्‍थान में 7 दिसंबर को मतदान होना है। चुनाव के नतीजे 11 दिसंबर को आएंगे।

यह भी पढ़ें..... राजस्थान चुनाव: BJP ने दी बागियों को सजा, 4 मंत्री समेत 11 नेताओं को किया पार्टी से बाहर

चुनाव में अपनी पराजय को देखकर कांग्रेस के नामदार भारत माता का अपमान करने पर उतर आये हैं। सीकर यानी शौर्य, सीकर यानी सौन्दर्य, सीकर यानी शिक्षा और सीकर यानी संस्कार। मुझे सीकर की इस धरती पर आकर बहुत गर्व हो रहा है।

इसस पहले हनमान गढ़ में पीएम ने कहा कि कांग्रेस की सोचने की क्षमता और संवेदशीलता के अभाव के कारण गुरु नानक देव जी से जुड़ा करतारपुर साहिब पाकिस्तान में चला गया। ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि उन्हें राजगद्दी के अलावा कुछ नहीं दिखता था, ये गुरु परंपरा का आशीर्वाद ही है जिससे हमारी सरकार ने ये कॉरिडोर बनाने का निर्णय लिया।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस की गलत नीतियों और पापों का ही परिणाम है कि देश के किसानों को मुसीबत झेलनी पड़ रही है। एक ही परिवार की 4 पीढ़ी जिनको न खेत की समझ है न किसान की समझ है उन्होंने ऐसी नीति बनाई कि मेरे देश का किसान बर्बाद हो गया। अगर एक किसान का बेटा, सरदार पटेल देश के पहले प्रधानमंत्री बने होते तो किसानों की ये हालत आज न होती।

यह भी पढ़ें.....काउंटिंग से पहले ही EVM पर रार, चुनाव आयोग पहुंची कांग्रेस

पीएम मोदी ने कहा कि 5 साल पहले अखबार में हेडलाइन होती थी - आज कोयले में इतना घोटाला हुआ, 2जी का घोटाला हुआ, पनडुब्बी में घोटाला हुआ, इसने चोरी की, उसने लूट लिया… ऐसी ही खबरें आती थी। आज सरकार बने इतने साल हो गए अब ऐसी खबरें नहीं आती, देश के पैसों की लूट बंद हो गई।

उन्होंने कहा कि क्यों कांग्रेस को 1947 में याद नहीं आया की करतारपुर हिन्दुस्तान में होना चाहिए? आज अगर करतारपुर कॉरिडोर बन रहा है तो इसका क्रेडिट मोदी को नहीं बल्कि देश की जनता के वोट को जाता है। विभाजन के समय अगर कांग्रेस नेताओं में इस बात की थोड़ी भी समझदारी, संवेदशीलता और गंभीरता होती तो 3 किलोमीटर की दूरी पर हमारा करतारपुर हमसे अलग नहीं होता। सत्ता के मोह में कांग्रेस पार्टी ने इतनी गलतियां की है जिनको आज पूरे देश को भुगतना पड़ रहा है।

Dharmendra kumar

Dharmendra kumar

Next Story