×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

पीएम मोदी बोले- मैं हूं देश का चौकीदार, पहली बार चोरों के सरदार पर हो रहा है वार

Rishi
Published on: 27 Dec 2016 1:02 PM IST
पीएम मोदी बोले- मैं हूं देश का चौकीदार, पहली बार चोरों के सरदार पर हो रहा है वार
X

देहरादून: पीएम मोेदी ने देहरादून में परिवर्तन रैली को संबोधित करते हुए एक बार फिर भ्रष्टाचार और कालेधन पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि अबकी बार चोरों के सरदार पर वार हो रहा है।आपने मुझे रिबन काटने और दिया जलाने के लिए पीएम नहीं बनाया है। आपने तो मुझे कुछ करके दिखाने के लिए पीएम बनाया है। मैं आपका और देश का चौकीदार हूं। मैं तो अपना काम कर रहा हूं तो कुछ लोगों को परेशानी हो रही है। देश को कालेधन और कालेमन दोनों ने बर्बाद किया है और दोनों को खत्म होना चाहिए।

कांग्रेस को क्यों नहीं याद आई OROP ?

मोदी ने एक बार फिर कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि 40 साल तक जिस परिवार ने राज किया उन्हें कभी हमारे सेना के लोगों की वन रैंक वन पेंशन मांग की याद नहीं आई। कांग्रेस ने देश के जवानों के साथ धोखा किया। बीजेपी की सरकार ने वन रैंक वन पेंशन कर दिखाया। अब तक 6 हजार 600 करोड़ रुपया पहुंचा दिया गया है। अब लोगों का मिजाज़ बदल रहा है। सरकार बदली तो देश की हवा भी बदल गई। अब जनता को कोई बेवकूफ नहीं बना पाएगा।

उत्तराखंड के गांवों में अगर बिजली पहुंच रही है तो क्या यह अमीरों के लिए हो रहा है। एक जमाना था हमारे देश में गैस का सिलेंडर लेना हो तो नेताओं के घर के चक्कर काटने पड़ते थे। किसी की पहचान निकालनी पड़ती थी कि कैसे भी करके एक गैस का सिलेंडर मिल जाए। मुझे मालूम है कि पहाड़ों पर जिंदगी काटने में क्या तकलीफें आती हैं। इस देवभूमि में पला-बड़ा हूं। उत्तराखंड में भी सरकार ने बिना पहचान के कई घरों तक गैस का चूल्हा पहुंचाया है। यहां हर घर में वीर पैदा होता है। देश के लिए कुर्बानी देने का जज्बा हर दिल में है।

देश की भलाई के लिए छेड़ी है जंग: मोदी

मोदी ने कहा कि मैंने देश की भलाई के लिए यह लड़ाई छेड़ी है। बेईमानों की आदत जाती नहीं है, क्योंकि उनके खून में ही बेईमानी है। उन्होंने सोचा कि मोदी ने नोटबंदी कर दी तो पीछे के रास्ते से नोट बदल लेंगे, लेकिन उन्हें नहीं पता था कि मोदी की नजर सबपर है। यह सफाई अभियान है और देशवासियों ने मेरी मदद की है, इसलिए मैं यह सब कर पा रहा हूं। इंसान पैसे खाता है ये तो हमने सुना था। इंसान पैसे मार देता है, यह भी सुना था, लेकिन उत्तराखंड में तो स्कूटर भी पैसे खा जाता है।

आखिर चोरों को कहां-कहां पकड़ेंगे। भ्रष्टाचार ने सोने की चिड़िया कहे जाने वाले देश को बर्बाद कर दिया है। नोटबंदी ने आपको काफी तकलीफ हुई है, लेकिन फिर भी देश ईमानदारी की लड़ाई लड़ने के लिए आगे आया। इस ऋण को चुकाने की मैं जीवन भर कोशिश करूंगा, क्योंकि अगर देश को आगे बढ़ना है तो यह बेईमानी बंद होनी चाहिए। मैं ईमानदारों की ताकत बढ़ाने के लिए लड़ रहा हूं।

रैली में आई भीड़ देखकर खुश हुए मोदी

पीएम मोदी उन्हें सुनने आई भीड़ देखकर काफी खुश हुए। उन्होंने कहा कि आप लोगों ने आज कमाल कर दिया है। सारे माथे ही माथे नजर आ रहे हैं। वहां दूर-दूर छत पर इतनी भीड़ है कि मुझे पता नहीं कि उन्हें सुनाई भी दे रहा है या नहीं। इतनी संख्या में माताएं और बहनें भी मुझे सुनने आई हैं। उन्हें मेरा अलग से नमन है। यह देवों की और वीरों की भूमि है। आप मुझे आर्शीवाद देने के लिए आए, इसके लिए मैंने आप सबका नमन करता हूं।

पीएम ने की एक शिकायत

पीएम मोदी ने रैली में आए लोगों से कहा कि आज मेरे मन में आप सबके खिलाफ एक शिकायत करने की इच्छा है। बुरा मान गए कहीं तो। पक्का। मुझे बताइए कि जब लोकसभा 2014 के चुनाव में मैं स्वंय पीएम पद का उम्मीदवार था। मैं इसी मैदान में आया था और उस समय आधा मैदान भी भरा नहीं था। आज क्या कारण है कि मैदान में जरा भी जगह नहीं बची है। मैं तो सोच रहा हूं कि इस बार क्या होगा, क्योंकि पिछली बार आधे मैदान ने ही जिता दिया था। यहां आई हुई भीड़ इसका संकेत है कि अब उत्तराखंड विकास का ज्यादा इंतजार नहीं करेगा।

श्रद्धाजंलि है रोड प्रोजेक्ट: मोदी

पीएम मोदी ने कहा कि चार धाम यात्रा को जोड़ने वाले 12 हजार करोड़ के रोड प्रोजेक्ट का शिलान्यास उनको श्रद्धाजंलि है, जिन्होंने केदारनाथ हादसे में अपनी जान गंवा दी थी। यह शिलान्यास हर हिंदुस्तानी के दिल को संतोष देगा। अब यहां आने वाले यात्री का मन परमात्मा में ही लीन होना होगा। मेरे देश में ऐसी सरकारें आईं जो विकास के नाम पर सिर्फ वादा करके चली गईं।

जनता सबकुछ जानती है: मोदी

मोदी ने हंसते हुए कि यह राजनेता समझ लें वो जमाना चला गया। अब यह जनता है सबकुछ जानती है। बिना बजट के पत्थर गाड़ते जाओगे तो क्या योजनाएं बनेंगी। हंसते हुए चेहरे टीवी पर दिखा दोगे तो क्या गाड़ी चल जाएगी क्या। जल्दबाजी में करने वाली योजनाओं से राजनीति तो चल सकती है, लेकिन समाजनीति नहीं चल सकती है। समाज का भला नहीं हो सकता। जब सड़क बनती है तो सिर्फ गाड़ियां नहीं दौड़ती, बल्कि रोजगार भी मिलता है। इस 900 किमी. की सड़क बनाने में न जाने कितने बेरोजगारों के चेहरे पर मुस्कान आएगी। पूरी अर्थव्यवस्था बदल जाएगी।

'मैं बदलूंगा पहाड़ों की कहावत'

पीएम मोदी ने कहा कि पहाड़ों पर आय का सबसे बड़ा साधन टूरिज्म है। अगर सुविधाएं अच्छी हों तो टूरिस्ट देश-विदेश से आकर यहां बसने की इच्छा रखते हैं। पहाड़ों की जिंदगी में ऐसा कहा जाता है कि पहाड़ का पानी और पहाड़ की जवानी पहाड़ को कभी काम नहीं आती। मैंने इस कहावत को बदलने की ठान ली है। पहाड़ का पानी भी पहाड़ को काम आएगा और यहां भी जवानी भी। ऐसा उत्तराखंड बनेगा कि यहां का कोई भी नौजवान कभी शहरों की तरफ नहीं भागेगा।



\
Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story