×

क्या बात कर रहे हो ! अब तक 56 विदेश यात्रा निपटा चुके हैं पीएम मोदी

Rishi
Published on: 5 April 2017 8:53 PM IST
क्या बात कर रहे हो ! अब तक 56  विदेश यात्रा निपटा चुके हैं पीएम मोदी
X

नई दिल्ली : जब से नरेंद्र मोदी पीएम बने हैं, तब से अभी तक उन्होंने कितनी विदेश यात्रा की हैं इस सवाल के जवाब में विदेश राज्य मंत्री वीके सिंह ने बुधवार को लोकसभा में बताया कि जून 2014 में मोदी ने भूटान दौरे से अपनी विदेश यात्राओं का आरंभ किया और इसके बाद 4 बार अमेरिका और 2-2 बार नेपाल, जापान, रूस, अफगानिस्तान और चीन का दौरा किया।

ये भी देखें :ऐसा क्या हुआ जब जलती चिता से लाश उठाकर ले गई पुलिस

मंत्री ने बताया 2014 सितंबर में मोदी ने संयुक्त राष्ट्र महासभा सत्र के दौरे के साथ ही वाशिंगटन की यात्रा की।

2015 सितंबर में न्यूयॉर्क यात्रा की इस दौरान संयुक्त राष्ट्र महासभा का सत्र था। वो वहां राष्ट्रपति बराक ओबामा से भी मिले। इसके बाद कैलिफोर्निया में फार्चून के 500 सीईओ से भी मिले। मोदी ने 2016 में एक बार फिर मोदी परमाणु सुरक्षा शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने अमेरिका गए थे। जून 2016 में ओबामा के बुलावे पर अमेरिका गए।

अगस्त 2014 में नेपाल दौरे पर थे। नवंबर में भी सार्क सम्मेलन में भाग लेने के लिए नेपाल दौरा किया। 2014 में और फिर 2016 में जापान गए। यहाँ शिखर सम्मेलन में भाग लिया। जुलाई 2015 में ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में भाग लेने रूस गए। दिसंबर 2015 में फिर एक सम्मेलन में भाग लेने रूस पहुचें। दिसंबर 2015 और जून 2016 में अफगानिस्तान गए।

मई 2015 और सितंबर 2016 में सम्मेलन में भाग लेने चीन पहुचें। मई 2015 में मोदी मंगोलिया गए। इस देश में किसी भारतीय प्रधानमंत्री की यह पहली यात्रा थी हैं। मार्च 2015 में सेशल्स की यात्रा पर गए। अगस्त 2015 में संयुक्त अरब अमीरात की यात्रा। अप्रैल 2015 में कनाडा, नवंबर 2015 में ब्रिटेन का दौरा किया। नवंबर 2014 में ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर थे।

Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story