×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

PM Modi Meeting: कोविड- 19 के बढ़ते मामलों के बीच PM मोदी ने की समीक्षा बैठक, बोले- तेज करें जीनोम सिक्वेंसिंग

PM Modi Meeting On Covid-19: देश में कोविड- 19 के बढ़ते मामलों ने एक बार फिर चिंता की लकीरें खींच दी हैं। ऐसे में केंद्र सरकार एक्टिव मोड में नजर आ रही है।

Aman Kumar Singh
Published on: 22 March 2023 8:54 PM IST (Updated on: 23 March 2023 2:00 AM IST)
PM Modi Meeting: कोविड- 19 के बढ़ते मामलों के बीच PM मोदी ने की समीक्षा बैठक, बोले- तेज करें जीनोम सिक्वेंसिंग
X
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Social Media)

PM Modi Meeting On Covid-19: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने कोविड-19 की वर्तमान स्थिति तथा जन स्वास्थ्य क्षेत्र की तैयारियों पर आज (22 मार्च) एक उच्चस्तरीय बैठक की। बैठक में कोरोना और एचएन 2 इन्फ्लूएंजा वायरस के बढ़ते मामलों पर विस्तार से चर्चा हुई। प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) के मुताबिक, पीएम मोदी ने सावधानी, सतर्कता बरतने की सलाह दी है। कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच केंद्र और राज्य सरकारें अलर्ट मोड पर हैं।

प्रधानमंत्री कार्यालय के अनुसार, पीएम नरेंद्र मोदी ने प्रयोगशाला निगरानी बढ़ाने के साथ-साथ गंभीर घातक श्वसन संक्रमण (एसएआरआई) के सभी मामलों की जांच करने तथा जीनोम सीक्वेंसिंग (Genome Sequencing) तेज करने का आह्वान किया।

पीएम ने टेस्ट-ट्रैक-ट्रीट-वैक्सीनेशन पर जोर

बैठक में ये भी कहा गया कि, यदि कोई नया वेरिएंट है तो इससे उसकी ट्रैकिंग की जाए। पीएम मोदी ने कोविड के मद्देनजर मास्क पहनने पर जोर दिया। अस्पताल में मरीज, हेल्थ प्रोफेशनल्स और स्वास्थ्य कर्मियों को भी मास्क पहनने पर जोर दिया। प्रधानमंत्री ने सलाह दी कि वरिष्ठ नागरिक और बीमार लोग भीड़ में मास्क का उपयोग करें। पीएम ने टेस्ट-ट्रैक-ट्रीट-वैक्सीनेशन और कोविड नियमों के पालन पर जोर दिया।

PM मोदी- कोविड-19 के हालात पर निगरानी की जरूरत

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, 'कोरोना महामारी अभी खत्म नहीं हुई है। नियमित तौर पर देशभर में इसकी स्थिति की निगरानी करने की जरूरत है। प्रयोगशालाओं की निगरानी होती रहे। टेस्ट बढ़ाए जाएं। साथ ही, मॉक ड्रिल नियमित रूप से आयोजित हों। ताकि पता चल सके कि हमारे अस्पताल सभी आपात स्थितियों के लिए कितने तैयार हैं। अस्पतालों में बिस्तरों की उपलब्धता पर भी नजर रखी जाए। इसके अलावा, आवश्यक दवाओं आदि में किसी प्रकार की कमी न हो।'

बैठक में कौन हुए शामिल?

पीएम मोदी के साथ बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया, उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, स्वास्थ्य राज्य मंत्री भारती प्रवीन पवार, स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण, ICMR के राजीव बहल, नीति आयोग से वीके पॉल, गृह सचिव अजय भल्ला तथा PMO के अधिकारी आदि मौजूद रहे।

कोरोना के मामलों में वृद्धि

बता दें, कि देश में बीते कुछ दिनों से कोरोना के मामलों में तेजी से वृद्धि दर्ज हुई है। आज सुबह केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी आंकड़ों के अनुसार, 1,134 नए मामलों की पुष्टि हुई है। देश में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या 7,026 हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Ministry of Health) की ओर से जारी आंकड़ों की मानें तो देश में अब तक कोविड- 19 के 4 करोड़ 46 लाख 98 हजार 118 मामले दर्ज हुए हैं। मंगलवार यानी 21 मार्च को राजधानी दिल्ली, महाराष्ट्र, गुजरात, छत्तीसगढ़ और केरल में कोरोना महामारी (Corona Pandemic) की वजह से एक-एक मरीज की मौत हुई। जिसके बाद अब तक कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 5.30 लाख से अधिक हो गई है।

देश में अभी कितने एक्टिव मामले?

एक दिन पहले, मंगलवार को देश में कोविड के 699 नए मामले आए। जबकि, इसी दौरान दो लोगों की मौत हुई। मंगलवार के मुकाबले बुधवार को देश में कोरोना के 435 ज्यादा नए मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी आंकड़ों में बताया गया है कि, बीते 24 घंटे में 662 लोगों ने कोरोना की जंग में सफलता पायी है। कोरोना के नए मामलों के सामने आने के बाद देश में कोरोना के सक्रिय केस बढ़कर 7026 हो गई है। इस तरह पिछले 24 घंटे में एक्टिव मामलों की संख्या में 466 की वृद्धि दर्ज की गई।

कितनी बढ़ी डेली पॉजिटिव रेट?

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से दी गई जानकारी में बताया गया है कि, देश में कोरोना की डेली पॉजिटिव रेट (Daily Positive Rate) इस समय 1.09 प्रतिशत है। जबकि, वीकली पॉजिटिव रेट (Weekly Positive Rate) 0.98 फीसदी है। कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। देश में अब रिकवरी रेट (Covid-19 Recovery Rate in India) बढ़कर 98.79 फीसदी पहुंच गया है। वहीं, मृत्यु दर 1.19 फीसदी पर बरकरार है।

देश में कोरोना के सक्रिय मामलों में कुल संक्रमणों का 0.01 फीसद शामिल है। मंत्रालय की वेबसाइट पर मौजूद आंकड़ों की मानें तो राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की 220.65 करोड़ खुराक दी जा चुकी है।



\
Aman Kumar Singh

Aman Kumar Singh

Next Story