×

इंस्‍टाग्राम पर सबसे आगे पीएम मोदी, फॉलो करते हैं दुनिया में सबसे ज्यादा लोग

Dharmendra kumar
Published on: 7 Dec 2018 4:10 PM IST
इंस्‍टाग्राम पर सबसे आगे पीएम मोदी, फॉलो करते हैं दुनिया में सबसे ज्यादा लोग
X

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के सबसे लोकप्रिय नेता है। इसके साथ ही पूरी दुनिया में मोदी को चाहने वालों की कमी नहीं है। पीएम मोदी फोटो शेयरिंग ऐप इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले नेता बन गए हैं। इस समय पीएम के 15. 5 मिलियन(एक करोड़ 48 लाख) फॉलोअर्स हैं।

यह भी पढ़ें.....नेतनयाहू धोखाधड़ी और रिश्वत के मामलों के चलते मुश्किल में फंसे

इंस्टाग्राम पर ट्रंप को छोड़ा पीछे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इंस्टाग्राम पर अमेरिका के राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप को भी काफी पीछे छोड़ दिया है। ऑनलाइन प्लेटफार्म ट्विप्लोमेसी द्वारा जारी सूची के मुताबिक, इंडोनेशियाई राष्ट्रपति जोको विडोडो 1 करोड़ 20 लाख फॉलोअर्स के साथ मोदी के बाद दूसरे नंबर पर और एक करोड़ फॉलोअर्स के साथ अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप तीसरे पायदान पर हैं।

यह भी पढ़ें.....मुस्लिमों की जासूसी करा रहा चीन,खाने और बेडरूम तक पर नजर

मोदी के हैं 1 करोड़ 48 लाख फॉलोअर्स

पीएम मोदी के एक करोड़ 48 लाख फॉलोअर्स हैं, लेकिन इसके बावजूद उन्होंने किसी की फॉलो नहीं किया है। जोको विडोडो भी किसी को फॉलो नहीं करते हैं, तो अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप 8 लोगों को फॉलो करते हैं।

इस तस्वीर को मिले दुनिया में सबसे ज्यादा लाइक

पीएम मोदी ने इंस्टाग्राम पर अब तक 239 पोस्ट किए हैं, जिसमें उनकी भारतीय क्रिकेट कप्तान विराट कोहली और बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा के साथ ली गई तस्वीर दुनिया की सबसे पसंदीदा तस्वीर बन गई है। वर्तमान में इस तस्वीर पर 18,61,008 लाइक और 10.7 हजार कमेंट्स किए गए हैं। ये तस्वीर 20 दिसंबर, 2017 को पोस्ट की गई थी।

यह भी पढ़ें.....राहुल की मेजबानी करने वाले इन दलितों की हालत अब भी दयनीय

तो वहीं विश्व आर्थिक मंच 2018 से पहले बर्फीले दावोस में बस स्टॉप पर खड़े मोदी की तस्वीर को 16,35,978 लोगों ने पसंद किया है और यह विश्व की दूसरी सबसे पसंदीदा फोटो बन गई है।

Dharmendra kumar

Dharmendra kumar

Next Story