TRENDING TAGS :
मुंबई की मयंका और गुरुग्राम की पूनम ने पहना मिसेज इंडिया 2017 का ताज
गुरुग्राम: मुंबई की मयंका पटेल और गुरुग्राम की पूनम गौर को दो अलग-अलग श्रेणियों में 'मिसेज इंडिया-प्राइड ऑफ नेशन 2017' का ताज पहनाया गया। पंजाबी एक्ट्रेस इहाना ढिल्लों और तेलुगू अभिनेत्री पायल घोष फाइनल शो के लिए जूरी पैनल का हिस्सा थीं। इहाना 'हेट स्टोरी 4' से बॉलीवुड में कदम रखने जा रही हैं, तो वहीं पायल घोष को 'पटेल की पंजाबी शादी' फिल्म में देखा गया था। फिल्म में वह वीर दास के साथ सह कलाकार थीं।
ग्रुप ए श्रेणी में मयंका को विजेता घोषित किया गया। ग्रुप-ए में 21 वर्ष से 34 वर्ष की उम्र की लड़कियों ने भागीदारी की थी। जबकि, ग्रुप बी में (34 से 45 साल) पूनम को ताज पहनाया गया। समारोह ग्लैमर गुरुग्राम द्वारा आयोजित किया गया था। ग्रैंड फिनाले में तीन राउंड हुए थे, जिसमें 61 प्रतियोगियों ने डिजाइनर के डिजाइन किए परिधान पहने थे।
मिस इंडिया-प्राइड ऑफ नेशन 2017 ने कहा, कि 'इन उत्साही महिलाओं की सुंदरता और प्रतिभा का प्रदर्शन करने के उद्देश्य वाली यह प्रतियोगिता समाज को बेहतर बनाने में योगदान देने के लिए उन्हें सक्षम बनाने का प्रयास भी करती है।'
आईएएनएस