×

प्रणब दा की फेक फोटो वायरल: शर्मिष्ठा बोलीं जिसका डर था वो ही हुआ

Manali Rastogi
Published on: 8 Jun 2018 11:59 AM IST
प्रणब दा की फेक फोटो वायरल: शर्मिष्ठा बोलीं जिसका डर था वो ही हुआ
X

नई दिल्ली : पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी गुरुवार को नागपुर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यक्रम में शामिल हुए थे और उन्होंने संघ प्रमुख मोहन भागवत की मौजूदगी में स्वयंसेवकों को राष्ट्रवाद का पाठ पढ़ाया था।

प्रणब दा ने आरएसएस के घर में बड़े कायदे की बात कहीं, नोटिस किया क्या

प्रणब मुखर्जी के कार्यक्रम में शामिल होने के कुछ देर बाद ही उनकी बेटी शर्मिष्ठा मुखर्जी ने एक तस्वीर ट्वीट की, जो कि प्रणब दा की ही थी जिसे फोटोशॉप के जरिए बदला गय था। फोटो में प्रणब मुखर्जी को संघ के अन्य स्वयंसेवकों की तरह अभिवादन करते हुए दिखाया गया है जबकि उन्होंने ऐसा नहीं किया था।

प्रणब मुखर्जी की बेटी को था इस बात का डर

इसी पर शर्मिष्ठा ने लिखा कि जिस बात का उन्हें डर था और अपने पिता को जिस बारे में उन्होंने आगाह किया था, वही हुआ। उन्होंने आरोप लगाया कि जिसका डर था, बीजेपी/आरएसएस के ‘‘डर्टी ट्रिक्स डिपार्टमेंट’’ ने वही किया।

संघ मुख्यालय में प्रणब दा के ‘कहे के मायने’ और उनका विश्लेषण

उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर छेड़छाड़ की गई तस्वीरों में ऐसा नजर आ रहा है कि पूर्व राष्ट्रपति संघ नेताओं और कार्यकर्ताओं की तरह अभिवादन कर रहे हैं।

प्रणब मुखर्जी के आरएसएस कार्यक्रम में शामिल होने से पहले शर्मिष्ठा मुखर्जी ने इसका विरोध किया था। शर्मिष्ठा ने ट्वीट करते हुए लिखा कि उम्मीद है आज कि घटना के बाद प्रणब मुखर्जी इस बात को मानेंगे कि बीजेपी किस हद तक गंदा खेल सकती है।

उन्होंने लिखा कि यहां तक ​​कि आरएसएस भी इस बात पर विश्वास नहीं करेगा कि आप अपने भाषण में उनके विचारों का समर्थन करेंगे। भाषण तो भुला दिया जाएगा, लेकिन तस्वीरें बनी रहेंगी और उनको नकली बयानों के साथ प्रसारित किया जाएगा।

Manali Rastogi

Manali Rastogi

Next Story