×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

कांग्रेस की इफ्तार पार्टी में प्रणब मुखर्जी को नहीं बुलाया गया, केजरीवाल का नाम भी गायब

Manali Rastogi
Published on: 11 Jun 2018 1:38 PM IST
कांग्रेस की इफ्तार पार्टी में प्रणब मुखर्जी को नहीं बुलाया गया, केजरीवाल का नाम भी गायब
X

नई दिल्ली: कांग्रेस के दिग्गज नेता रहे पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यक्रम में क्या गए कि पार्टी ने उन्हें अछूत मान लिया और इफ्तार पार्टी में उन्हें निमंत्रण नहीं भेजा।

पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का नाम लिस्ट से गायब

पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का नाम कांग्रेस की इफ्तार पार्टी में आने वाले मेहमानों की लिस्ट में नहीं है। कांग्रेस ने 13 जून को दिल्ली में होने वाली इफ्तार पार्टी में उन्हें नहीं बुलाया है। प्रणब मुखर्जी के अलावा पूर्व उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी और आम आदमी पार्टी और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को भी कांग्रेस ने न्योता नहीं भेजा है।

दिल्ली में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के गठबंधन की चर्चा भी जोरों पर हैं लेकिन अरविंद केजरीवाल की इफ्तार पार्टी में कोई कांग्रेस नेता नहीं शामिल हुआ था।

यह भी पढ़ें: शिवसेना का शिगूफा : प्रणब मुखर्जी हो सकते हैं एनडीए के पीएम प्रत्याशी

कांग्रेस ने यूपीए के सहयोगियों को भी इफ्तार पार्टी में आने का निमंत्रण भेजा है। पिछले दिनों यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी की डिनर पार्टी में आने वाले सभी विपक्षी दलों के नेताओं को निमंत्रण भेजा गया है। कांग्रेस की तरफ से ये भी कहा गया है कि सहयोगी दलों के नेता वक्त न होने की स्थिति में अपने सहयोगियों को इफ्तार पार्टी में भेजें।

कांग्रेस ने 13 जून को दिल्ली के एक पांच सितारा होटल में इफ्तार पार्टी रखी है जिसे पार्टी का अल्पसंख्यक विंग आयोजित कर रहा है।



\
Manali Rastogi

Manali Rastogi

Next Story