TRENDING TAGS :
बदल गया है देश के प्रधानमंत्री का पता, 7 RCR हुआ लोक कल्याण मार्ग
नई दिल्ली: अब देश के प्रधानमंत्री का पता बदल गया है। एनडीएमसी ने 7 रेस कोर्स रोड (आरसीआर) का नाम बदलकर लोक कल्याण मार्ग कर दिया है। सांसद मीनाक्षी लेखी ने पहले एकात्म मार्ग नाम से प्रस्ताव तैयार किया था। लेकिन मीटिंग में आकर उन्होंने अपना प्रस्ताव बदला और लोक कल्याण मार्ग नाम सामने रखा।
केजरीवाल का पंजाब दांव
बैठक की अध्यक्षता कर रहे दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने यहां भी पंजाब चुनाव का दांव खेल दिया। उन्होंने रेसकोर्स रोड का नाम श्री गुरु गोबिंद सिंह मार्ग रखने का प्रस्ताव रखा। लेकिन बहुमत बीजेपी के पास था और सर्वसम्मति से सड़क का नाम लोक कल्याण मार्ग रखा गया।
केजरीवाल ने कहा, 'मेरे पास कुछ सिख संगठन आए और उन्होंने सड़क का नाम गुरु गोबिंद सिंह जी के नाम पर रखने की मांग की। क्योंकि ये उनका 350वां प्रकाशोत्सव है।'
मीनाक्षी लेखी ने कैसे चुना ये नाम
मीनाक्षी लेखी ने कहा- ' रेस कोर्स रोड पीएम के लिए आदर्श पता नहीं हो सकता था। इसलिए इसका नाम बदलकर एकात्म मार्ग करने का विचार किया था। मीडिया में खबर आने के बाद लोगों के सुझाव आए। इसमें प्रमुख था कि पीएम का पता लोक कल्याण मार्ग हो।'
पीएम आवास की खास बातें
ब्रिटिश आर्किटेक्ट एडविन लुटियंस की टीम के सदस्य रॉबर्ट रसेल ने 1920-30 के बीच पीएम आवास को डिजाइन किया था। 12 एकड़ में फैला यह बंगला 1980 में तैयार किया गया था। इस परिसर में पांच बंगले हैं, जिनका नंबर 1,3,5,7 और 9 है। पीएम नरेंद्र मोदी बंगला नंबर पांच में रहते हैं। पीएम आवास में खूबसूरत लॉन हैं। यह चारों तरफ से गुलमोहर और अर्जुन के पेड़ों से घिरा हुआ है।
1984 में पूर्व पीएम राजीव गांधी यहां सबसे पहले रहे थे। हालांकि, वीपी सिंह के समय यह ट्रेंड में आया कि देश के पीएम 7, आरसीआर में रहेंगे। बंगला नंबर 1 में एक हैलीपेड है। साथ ही 1.5 किमी. लंबी अंडरग्राउंड सुरंग भी है। यह पीएम आवास को सफदरजंग एयरपोर्ट से जोड़ती है।