TRENDING TAGS :
आप ने पंजाब संयोजक सुच्चा सिंह को पद से हटाया, स्टिंग से आए थे विवादों में
चंडीगढ़: सुच्चा सिंह छोटेपुर को आम आदमी पार्टी (आप) ने पंजाब के संयोजक पद से तत्काल प्रभाव से हटा दिया है। उनका मामला दो सदस्यीय अनुशासन समिति को भेज दिया है जो सभी पक्ष सुनकर अपना फैसला सुनाएगी। इस समिति में जरनैल सिंह और जसबीर होंगे।
आम आदमी पार्टी एक बार फिर सुर्खियों में है लेकिन इस बार किसी विशेष मुद्दे को लेकर नहीं बल्कि उन्हीं आरोपों के संबंध में जो अब तक वो अन्य राजनीतिक पार्टियों पर लगाती रही है। पंजाब पार्टी संयोजक पर आरोप है कि उन्होंने चुनावी टिकट देने के बदले कथित तौर पर रुपए मांगे। स्टिंग ऑपरेशन के दौरान ये मामला सामने आया।
क्या है मामला ?
पंजाब में आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और पार्टी संयोजक हैं सुच्चा सिंह छोटेपुर। सुच्चा सिंह पर आरोप है कि उन्होंने पंजाब में पार्टी कार्यकर्ता को चुनावी टिकट देने के बदले कथित रूप से दो लाख रुपए मांगे। स्टिंग सामने आने के बाद पार्टी की काफी फजीहत हो चुकी है। इससे बचने के लिए संभव है कि जल्द ही पार्टी उन्हें बाहर का रास्ता दिखाए। हाईकमान ने सुच्चा सिंह पर लगे आरोपों को गंभीरता से लिया है।
20 से अधिक नेताओं ने की थी शिकायत
पंजाब के आप पार्टी के 20 से ऊपर नेताओं ने पार्टी प्रमुख और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को चिट्टी लिखकर उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। पार्टी सूत्रों का कहना है कि कथित स्टिंग ऑपरेशन की वीडियो क्लिप पार्टी के शीर्ष नेताओं तक पहुंच चुकी है। आप प्रवक्ता हिम्मत सिंह शेरगिल ने बताया 'हमारी पार्टी में भ्रष्टाचार करने वालों पर दया नहीं दिखाई जाती। अगर सबूत हमारे शीर्ष नेताओं तक पहुंच गए हैं, तो सुच्चा सिंह के खिलाफ कार्रवाई होगी।'
सुच्चा ने किया आरोपों का किया खंडन
वहीं सुच्चा सिंह ने इन आरोपों का खंडन किया है। उनका दावा है कि 'ये सब मुझे बदनाम करने की साज़िश है। जो मेरी ही पार्टी के कुछ लोगों ने किया है।'
केजरीवाल के करीबी माने जाते हैं सुच्चा
आम आदमी पार्टी सूत्रों का कहना है कि सुच्चा सिंह एक समय अरविंद केजरीवाल के करीबी रहे हैं। सुच्चा सिंह गुरदासपुर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ चुके हैं। बाद में केजरीवाल से उनके संबंध अच्छे नहीं रहे। जब अगले साल होने जा रहे विधानसभा चुनाव के लिए टिकटों के बंटवारे को लेकर छोटेपुर ने कुछ टिप्पणियां की थी। पार्टी अब तक प्रत्याशियों की दो लिस्ट जारी कर चुकी है और सुच्चा सिंह छोटेपुर दोनों ही मौकों पर प्रेस कॉन्फ्रेंस से नदारद थे।
विरोधियों ने साधा निशाना
जैसे ही सुच्चा सिंह के 'स्टिंग' में फंसने की बात सामने आई, बस क्या था विरोधी पार्टियों को केजरीवाल पर निशाना साधने का मौका दे दिया। पंजाब कांग्रेस प्रमुख कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा, इस स्टिंग ऑपरेशन को साफ तौर पर अंदरूनी कलह के फलस्वरूप पंजाब से बाहर बैठे 'आप' के उन नेताओं ने तैयार किया और अंजाम दिया, जो पंजाब को यहां के उन नेताओं के ज़रिये रिमोट कंट्रोल से चलाना चाहते हैं, जो फिलहाल हाशिये पर हैं और बड़ा बनना चाहते हैं।'