×

पंजाब विधानसभा में हंगामा, कांग्रेस MLA ने CM के दामाद मजीठिया पर फेंका जूता

By
Published on: 14 Sept 2016 1:37 PM IST
पंजाब विधानसभा में हंगामा, कांग्रेस MLA ने CM के दामाद मजीठिया पर फेंका जूता
X

चंडीगढ़: पंजाब विधानसभा में बुधवार को जमकर हंगामा हुआ। हंगामे के दौरान कांग्रेस विधायक तरलोचन संधू ने पंजाब के राजस्व मंत्री व मुख्यमंत्री के दामाद बिक्रम सिंह मजीठिया पर जूता फेंक दिया। कांग्रेस के विधायक बादल सरकार के ख‍िलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाए जाने की मांग कर रहे हैं। कांग्रेस के 22 विधायक पिछले2 दिनों से विधानसभा हॉल में डटे हुए हैं।

यह भी पढ़ें... आवाज-ए-पंजाब से सिद्धू की नई पारी, कहा- अच्छे लोगों से सिर्फ प्रचार करवाया जाता है

- बुधवार को जैसे ही सदन की कार्रवाई शुरू हुई कांग्रेस के विधायकों ने विरोध शुरू कर दिया।

- कांग्रेस विधायकों ने सरकार पर करप्शन का आरोप लगाते हुए स्पीकर पर कैग की रिपोर्ट की कॉपी फेंकनी शुरू कर दी।

-सत्ता पक्ष के विधायकों ने स्पीकर के चारों तरफ घेरा बना लिया और उन्हें चोट नहीं लगने दी।

-इस दौरान स्‍पीकर ने 15 मिनट तक सदन की कार्यवाही को स्‍थगित कर दिया।

क्‍या है पूरा मामला

-अपोजिशन की तरफ से सोमवार को 11 मुद्दों पर बहस के लिए अविश्वास प्रस्ताव लाया गया था।

-इसे स्पीकर ने रद्द कर दिया था, इससे कांग्रेसी भड़क गए और हंगामा किया।

-जिसके खिलाफ कांग्रेस के 26 विधायक प्रदर्शन कर रहे हैं।

-इन विधायकों ने सोमवार के बाद मंगलवार को भी पूरी रात विधानसभा में गुजारी।

-सीएम प्रकाश सिंह बादल ने इन विधायकों का प्रदर्शन खत्म कराने की कोशिश की थी, वह मंगलवार को विधानसभा गए थे।

-विधायकों ने सीएम प्रकाश सिंह बादल की बात मानने से इंकार कर दिया।

Next Story