×

UP में किसान की मौत पर राहुल का तंज- रोड शो में उनके खेतों से गुजरते हैं, लेकिन..

aman
By aman
Published on: 27 May 2018 8:23 PM IST
UP में किसान की मौत पर राहुल का तंज- रोड शो में उनके खेतों से गुजरते हैं, लेकिन..
X

नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने यूपी में किसानों की मौत को लेकर रविवार (27 मई) को पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा। बता दें, कि प्रदेश के बागपत में प्रधानमंत्री की रैली के एक दिन पहले प्रदर्शन के दौरान एक किसान की मौत हो गई थी।

राहुल गांधी ने उत्तर प्रदेश के कैराना लोकसभा क्षेत्र में होने वाले उपचुनाव के एक दिन पहले पीएम पर निशाना साधा है। इस लोकसभा सीट पर होने जा रहे उपचुनाव में सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को एकजुट हुए विपक्ष से चुनौती मिल रही है। कैराना बागपत से 50 किलोमीटर से ज्यादा दूर है।

राहुल ने ये लिखा ट्वीट में

राहुल गांधी ने ट्वीट के जरिए कहा, 'उत्तर प्रदेश के गन्ना उत्पादक किसान सोच रहे हैं कि यूपीए की स्कीम का श्रेय लेने वाले प्रधानमंत्री रोड शो में उनके खेतों से होकर पार करते हैं, लेकिन उन पर ध्यान नहीं देते हैं। दुर्भाग्यवश, अपने अधिकारों की लड़ाई लड़ते हुए अपनी जान देने वाले उदयवीर जैसे किसान यह नजारा देखने के लिए जीवित नहीं रहे।'



उदयवीर की प्रदर्शन के दौरान हुई थी मौत

ज्ञात हो, कि गन्ना उत्पादक उदयवीर की शनिवार को बागपत के बरौत तहसील में गन्ना के बकाया और बिजली दर में बढ़ोतरी को लेकर प्रदर्शन के दौरान मौत हो गई थी। कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने भी प्रदर्शन के दौरान किसान की मौत को लेकर मोदी सरकार की आलोचना की। उन्होंने कहा, 'उदयवीर को गन्ना उत्पादकों के प्रदर्शन के दौरान अपनी जान गंवानी पड़ी। गन्ना उत्पादकों को 14 दिन के भीतर गन्ना का दाम दिलाने के वादे के साथ सत्ता में आए मोदी और आदित्यनाथ भूल गए हैं कि किसानों का बकाया 12,224 करोड़ रुपए हो गया है। बिजली का बिल बढ़कर 1,600 रुपए प्रतिमाह हो गया है। सिर्फ मोदी के भाषणों से किसी का पेट भरने वाला नहीं है।'

मोदी ने इससे पहले रविवार को कुंडली-गाजियाबाद-पलवल एक्सप्रेस-वे परियोजना का उद्घाटन किया। इस एक्सप्रेस-वे के चालू हो जाने से यातायात के दबाव से दिल्ली को राहत मिलेगी।

आईएएनएस

aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story