×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

2019 में भी बीजेपी को हराएंगे, लेकिन हम किसी को देश से मिटाना नहीं चाहते: राहुल

 देश के पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के नतीजे करीब करीब आ गए हैं। कांग्रेस ने राजस्थान और छत्तीसगढ़ में जीत हासिल की है, तो मध्य प्रदेश में काटे की टक्कर अभी भी जारी है। इस जीत पर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने प्रेस कांफ्रेस की। राहुल गांधी ने इस जीत पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं को बधाई दी। राहुल गांधी ने कहा कि यह बदलाव का समय है।

Dharmendra kumar
Published on: 11 Dec 2018 7:48 PM IST
2019 में भी बीजेपी को हराएंगे, लेकिन हम किसी को देश से मिटाना नहीं चाहते: राहुल
X

नई दिल्ली: देश के पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के नतीजे करीब करीब आ गए हैं। कांग्रेस ने राजस्थान और छत्तीसगढ़ में जीत हासिल की है, तो मध्य प्रदेश में काटे की टक्कर अभी भी जारी है। इस जीत पर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने प्रेस कांफ्रेस की। राहुल गांधी ने इस जीत पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं को बधाई दी। राहुल गांधी ने कहा कि यह बदलाव का समय है।

आंकड़ो के गेम में एक बार फिर फिसड्डी साबित हुए सभी ओपिनियन पोल

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि इस जीत से हमारी जिम्मेदारी बढ़ी है। राहुल गांधी ने कहा कि ये जीत कार्यकर्ताओं, युवाओं, किसाओं और छोटे दुकानदारों की है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने रोजगार का वादा पूरा नहीं किया। राहुल गांधी ने कहा कि विपक्ष मजबूती से एकजूट है और एक साथ चुनाव लड़ेंगे। EVM के सवाल पर उन्होंने कहा कि EVM पर सवाल सिर्फ भारत में नहीं, पूरी दुनिया में है। उन्होंने कहा कि EVM में गड़बड़ी संभव है।

यह भी पढ़ें.....छत्तीसगढ़ : सीएम रमन सिंह ने दिया इस्तीफा

राहुल ने कहा कि मोदी रोजगार, भ्रष्टाचार और किसान के मुद्दे पर चुनकर आए थे, वह रोजगार, भ्रष्टाचार और किसान के मुद्दे पर फेल हैं। उन्होंने कहा कि मोदी की वादाखिलाफी से जनता नाराज है। राहुल गांधी ने कहा कि बीजेपी आज हराया है और 2019 में भी हराएंगे।

यह भी पढ़ें.....भूपेश बघेल होंगे छत्तीसगढ़ के नये मुख्यमंत्री !

राहुल गांधी की मुख्य बातें.....

-सरकार बनते ही किसानों का कर्ज माफ होगा

-शुरू से कह रहा हूं नोटबंदी एक घोटाला है

-मैं बार-बार कह रहा हूं, नोटबंदी एक घोटाला है

-जनता की उम्मीदों पर खरी नहीं उतरी बीजेपी

-कांग्रेस कार्यकर्ता बब्बर शेर है

-पीएम मोदी ने एक मौका गंवा दिया है

-किसानों की कर्जमाफी समाधान नहीं है

-लोगों के दिल की बात सुनने में नाकाम रहे पीएम मोदी

-2014 चुनाव से मैंने बहुत कुछ सीखा

-मैं बार-बार कह रहा हूं, नोटबंदी एक घोटाला है

-हमारी लड़ाई बीजेपी की विचारधारा के खिलाफ है

-2019 जीतेंगे लेकिन बीजेपी मुक्त भारत नहीं चाहते



\
Dharmendra kumar

Dharmendra kumar

Next Story