×

MP: 2 दिवसीय दौरे पर आज जाएंगे राहुल गांधी, महाकालेश्वर मंदिर में करेंगे पूजा

Manali Rastogi
Published on: 29 Oct 2018 9:32 AM IST
MP: 2 दिवसीय दौरे पर आज जाएंगे राहुल गांधी, महाकालेश्वर मंदिर में करेंगे पूजा
X

भोपाल: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी सोमवार को दो दिवसीय दौरे पर मध्यप्रदेश पहुंच रहे हैं। राहुल उज्जैन में महाकालेश्वर मंदिर में पूजा करने के बाद दौरे की शुरुआत करेंगे।

यह भी पढ़ें: इंडोनेशिया: विमान उड़ान भरने के 13 मिनट बाद हो गया दुर्घटनाग्रस्त

प्रदेश कांग्रेस कार्यालय से दी गई जानकारी के अनुसार, राहुल सुबह 10.30 बजे विशेष विमान से इंदौर पहुंचेंगे और वहां कुछ समय रुकने के बाद हेलीकॉप्टर से उज्जैन जाएंगे।

यह भी पढ़ें: दिल्ली में 80 रुपये लीटर से नीचे आया पेट्रोल, डीजल 74 से कम

राहुल गांधी 11.30 से सवा 12 बजे तक भगवान महाकाल के मंदिर में रहकर दर्शन कर पूर्जा-अर्चना करेंगे, उसके बाद उज्जैन के दशहरा मैदान में एक विशाल आमसभा को संबोधित करेंगे।

यह भी पढ़ें: केजरीवाल का मोदी सरकार पर हमला, कहा- प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना रद्द किया जाए

तय कार्यक्रम के अनुसार, राहुल गांधी उज्जैन से रवाना होकर झाबुआ पहुंचेंगे, जहां वे कॉलेज ग्राउंड में आमसभा को संबोधित करेंगे। राहुल इंदौर वापस आकर वहां शाम 5.45 बजे से रोड शो करेंगे। रोड शो के बाद वह राजवाड़ा चौक पर एक बड़ी सभा को संबोधित करेंगे।

कांग्रेस के अनुसार, राहुल अपने दौरे के दूसरे दिन 30 अक्टूबर को सुबह नौ बजे से दस बजे तक इंदौर रेडीसन में संपादकों, पत्रकारों, व्यापारी समुदाय एवं व्यवसायियों से चर्चा करेंगे।

राहुल उसी दिन धार में और खरगोन में आम सभाओं को संबोधित करेंगे। वह शाम 4.50 बजे महू पहुंचकर वहां अंबेडकर प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे और महू में ही नया दशहरा मैदान में आमसभा को संबोधित करेंगे।

वह शाम सात बजे सड़क मार्ग से इंदौर पहुंचकर विशेष विमान द्वारा दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे। इन सभी कार्यक्रमों में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ और प्रचार अभियान समिति के अध्यक्ष ज्योतिरादित्य सिंधिया भी उनके साथ शिरकत करेंगे।

--आईएएनएस

Manali Rastogi

Manali Rastogi

Next Story