TRENDING TAGS :
प्रेग्नेंट है सोनम! मेडिकल रिपोर्ट पर डॉक्टरों ने कही ऐसी बात की बदल गई राजा रघुवंशी की कत्ल की कहानी
Sonam Raghuvanshi Pregnancy Report: तीन महिला डॉक्टरों की टीम ने सोनम का मेडिकल टेस्ट किया। इस दौरान सोनम मानसिक और शारीरिक रूप से कमजोर मिली।
Sonam Raghuvanshi Medical Report
Sonam Raghuvanshi Medical Report: राजा रघुवंशी हत्याकांड इन दिनों सुर्खियों में है। हर घर में इस हनीमून मर्डर केस की चर्चा हो रही है। वहीं इस केस को लेकर नये-नये खुलासे भी रहे हैं। उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जनपद में एक ढाबे पर मिली सोनम रघुवंशी जिसे कभी इंदौर कपल लापता केस का पीड़ित माना जा रहा था। अब वहीं सोनम इस घटना की मास्टरमाइंड बतायी जा रही है।
पुलिस के मुताबिक सोनम रघुवंशी ने अपने बॉयफ्रेंड राजा कुशवाहा और तीन अन्य लोगों के साथ मिलकर पति राजा रघुवंशी की बेरहमी से हत्या कर डाली। अब इस केस में एक नया मोड़ सोनम रघुवंशी के मेडिकल रिपोर्ट को लेकर सामने आया है। बताया जा रहा है कि सोनम की प्रेग्नेंसी को लेकर भी मेडिकल जांच की जाएगी। ऐसे में सोनम की मेडिकल जांच राजा रघुवंशी मर्डर केस में नया मोड़ ला सकती है।
सोनम प्रेग्नेंट है या नहीं?
गाजीपुर में एक ढाबे पर सोनम रघुवंशी के मिलने के बाद पुलिस ने नौ जून 2025 को उसकी मेडिकल जांच करायी। बताया जा रहा है कि तीन महिला डॉक्टरों की टीम ने सोनम का मेडिकल टेस्ट किया। इस दौरान सोनम मानसिक और शारीरिक रूप से कमजोर मिली। हालांकि उसके शरीर पर कहीं भी कोई चोट के निशान नहीं मिले। सोनम रघुवंशी प्रेग्नेंट है या नहीं।
मेडिकल टेस्ट में अभी इसके नतीजे असंतोषजनक ही रहे। वहीं डॉक्टरों ने यह सुझाव दिया है कि सोनम रघुवंशी का सात दिन बाद अल्ट्रासांउड किया जाए जिससे स्थिति स्पष्ट हो जाएगी। ऐसे में यह सवाल अब खड़ा हो रहा है कि अगर मेडिकल टेस्ट के दौरान सोनम रघुवंशी प्रेग्नेंट मिलती है तो फिर यह बच्चा राजा रघुवंशी का है या फिर किसी और का? राजा रघुवंशी मर्डर केस में यह एंगल नई उलझन पैदा कर देगा।
हनीमून से हत्या तक की पूरी कहानी
इंदौर में राजा रघुवंशी और सोनम रघुवंशी की शादी 11 मई 2025 को बड़े ही धूमधाम के साथ हुई थी। शादी के बाद 20 मई 2025 को राजा और सोनम हनीमून के लिए मेघालय पहुंचे थे। जहां 23 मई को दोनों सोहरा (चेरापूंजी) में लापता हो गए। इसके बाद पुलिस ने जांच के दौरान दो जून 2025 को वेईसॉडॉन्ग फॉल्स के पास एक गहरी खाई में राजा रघुवंशी की लाश बरामद की थी।
वहीं सोनम का कहीं पता नहीं चल सका था। पुलिस इसे हत्या मानते हुए इंवेस्टीगेशन कर ही रही थी। तभी नौ जून 2025 को सोनम यूपी के गाजीपुर जिले के एक ढाबे पर मिलीं। मेघालय पुलिस ने इस मामले में यह दावा किया कि राजा रघुवंशी की हत्या किसी और ने नहीं बल्कि उसकी पत्नी सोनम रघुवंशी ने ही की है। उसने अपने बॉयफ्रेंड राज कुशवाहा के साथ मिलकर राजा को रास्ते से हटाने के लिए सुपारी किलर हायर किए थे।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge