TRENDING TAGS :
शुभ नहीं! ज्योतिष ने पहले ही कर दी थी भविष्यवाणी, राजा-सोनम की शादी पर दी थी चेतावनी
Raja Raghuvanshi Murder Case Update: शादी से पहले ज्योतिष ने यह भविष्यवाणी की थी कि शुभ मुहूर्त में राजा रघुवंशी हनीमून पर जाएं। अगर यह सलाह वह मान लेते तो शायद आज वह जीवित होते।
Raja Raghuvanshi Murder Case
Raja Raghuvanshi Murder Case Update: इंदौर में 11 मई को राजा रघुवंशी और सोनम रघुवंशी की शादी हुई। शादी होने के बाद राजा अपने पत्नी के साथ हनीमून मनाने के लिए मेघालय गये। लेकिन राजा रघुवंशी को यह जरा भी अंदाजा नहीं था कि जिस पत्नी के साथ वह जीवन के हसीन ख्वाब देख रहा था। उसके दिमाग में खौफनाक प्लानिंग चल रही थी। 20 मई को हनीमून जाने के बाद 24 मई को राजा और सोनम संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गये। उसके बाद दो जून को राजा की लाश खाई से मिली। लेकिन सोनम फिर भी लापता थी।
पांच जून को सोनम बदहवास हालत में उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जनपद में मिली। मेघालय में हनीमून, शिलांग में हत्या और फिर गाजीपुर में सोनम के मिलने के बाद रहस्य गहराता चला रहा है। वहीं इस केस में एक चौंकाने वाली बात सामने आयी है। दरअसल शादी से पहले ज्योतिष ने यह भविष्यवाणी की थी कि शुभ मुहूर्त में राजा रघुवंशी हनीमून पर जाएं। अगर यह सलाह वह मान लेते तो शायद आज वह जीवित होते। ज्योतिष ने सोनम की विदाई की तिथि पांच जून नियत की थी। लेकिन उससे पहले राजा और सोनम घूमने निकल गये और फिर यह दर्दनाक वाकया हुआ। पंडित ने यह भी कहा था कि शादी के डेढ़ महीने तक दोनों घर से कहीं भी न जाएं।
मेट्रीमोनियल साइट से तय किया गया था रिश्ता
राजा रघुवंशी और सोनम रघुवंशी का रिश्ता मेट्रीमोनियल साइट से तय किया गया था। पंडित एनके पांडे ने सोनम और राजा की कुंडली का मिलान किया था। राजा और सोनम मांगलिक थे। दोनों की शादी की तारीख पहले 16 मई निकाली गई थी। लेकिन सोनम रघुवंशी के पिता देवी सिंह ने कहा कि वह दीवाली के बाद दोनों की शादी कराना चाहते थे। लेकिन राजा के पिता इसके लिए राजी नहीं थे। इसलिए दोनों का विवाह 11 मई को किया गया। इसके साथ ही पंडित ने यह भी कहा था कि सोनम की विदाई पांच जून को की जाए। तब तक सोनम मायके में ही रहे। लेकिन इससे पहले ही दोनों हनीमून पर चले गये। पंडित ने दो भविष्यवाणियां की थी। जिसमें हनीमून पर खतरा और बेटी की वापसी के लिए टोटका की सलाह दी थी।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge