TRENDING TAGS :
राजस्थान: सीकर में आज बड़ी सभा को संबोधित करेंगे राहुल गांधी
जयपुर: कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी आज शेखावाटी में हैं। बता दें, राहुल 1 बजे सीकर के जिला स्टेडियम में जनसभा को संबोधित करने वाले हैं। यहां राहुल गांधी करीब डेढ़ घंटे रुकेंगे और सभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद राहुल 3 बजे दिल्ली रवाना हो जाएंगे। राहुल गांधी विधानसभा चुनाव के लिए राजस्थान के रण में कांग्रेस के चुनाव प्रचार अभियान को धार देने के लिए राजस्थान दौरे पर आए हुए हैं।
यह भी पढ़ें: सरकारी सुविधाओं से मरहूम उपेक्षा का दंश झेल रहीं गरीब दिव्यांग बेटियां
राहुल दो दिन के लिए राजस्थान दौरे पर गए हैं. आज यहां उनका आखिरी दिन है. वहीं, बुधवार को राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) प्रमुख को इस वजह से 'हटा दिया' क्योंकि उन्होंने उन्होंने विवादित राफेल विमान सौदा मामले में 'उंगली उठाई' थी।
यह भी पढ़ें: इस खासियत की वजह से अलग चमक रहा सैमसंग गैलेक्सी ए7 (2018)
राहुल ने राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के गृह क्षेत्र झालावाड़ में कहा, "क्या आपको पता है कि 'चौकीदार' ने कल रात क्या किया? उन्होंने (मोदी ने) सीबीआई निदेशक को हटा दिया क्योंकि उन्होंने राफेल सौदे की फाइलें मांग ली थीं।" वहीं, मोदी पर राहुल के कटाक्षों और राफेल विमान सौदे पर उनके आरोपों का दर्शकों ने तालियां बजाकर स्वागत किया।
यह भी पढ़ें: इंडिया मोबाइल कांग्रेस: टेक्नोलॉजी का महाकुंभ आज, इन तकनीकों के बारे में मिलेगी जानकारी