TRENDING TAGS :
लॉकडाउन में दहला राजस्थान, क्वारटाइन में नहीं सुरक्षित महिला
उन्होंने बताया कि जिस समय महिला को स्कूल में रखने का निर्णय हुआ उस समय वहां करीब 40 लोग मौजूद थे। जिनमें दो शिक्षक व ग्रामीण भी शामिल थे। महिला स्कूल में रुकी। बाकी लोग अपने घरों मे चले गए। रात में गैंगरेप की घटना हो गई।
जयपुरः राजस्थान पुलिस द्वारा लॉकडाउन के दौरान एक स्कूल में क्वारंटाइन की गई महिला गैंगरेप की शिकार हो गई है।
जयपुर से मिली खबर के अनुसार एक 40 साल की महिला जोकि करीब एक महीना पहले दौसा से आई थी और लॉक डाउन के चलते अपने घर नहीं जा पा रही थी उसके साथ 23-24 अप्रैल की रात में तीन व्यक्तियों ने सवाई माधोपुर जिले में एक स्कूल में गैंगरेप किया।
महिला को इस स्कूल में स्थानीय अधिकारियों ने रखा था। इस मामले में कमल खरवाल, लखना रेगर और ऋषिकेश मीणा को गिरफ्तार कर लिया गया है। एक हेड कांस्टेबल लाल चंद को निलंबित कर दिया गया है। महिला को मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा गया है, अभी उसकी रिपोर्ट आनी बाकी है।
इन्हें भी पढ़ें
कोरोना से लड़ने के ‘हथियार’ तैयार, जिले में खुले सूती मास्कों के 9 आउटलेट
आइसोलेशन वार्ड में लड़की समेत तीन कोरोना संदिग्ध मरीजों की मौत, मचा हड़कंप
कोरोनाः तालाबंदी में रमजान, जैसा इस बार, पहले कभी नहीं
एसपी ने दिये जांच के आदेश
यह घटना स्थानीय पुलिस के अलावा ब्लॉक लेवल अधिकारियों की जानकारी में है। जिलाधिकारी नन्नू मल पहाड़िया ने घटना की जांच के आदेश दे दिए है। सवाई माधोपुर पुलिस को दिए एक बयन में महिला ने बताया कि वह अपने बेटे से मिलने दोसा से जयपुर जेल आई थी जो कि एक गैंगरेप में अभियुक्त है और उस पर पॉक्सो एक्ट भी लगा है। उसने पुलिस को बताया कि लॉकडाउन शुरू हो जाने के कारण वह करीब एक महीने से सवाई माधोपुर में ही रुकी हुई है। गौरतलब है कि बेटे के साथ पहले महिला भी गैंगरेप व पाक्सो एक्ट में अभियुक्त थी और मार्च 2019 में वह इस मामले से रिहा हुई है।
आम सहमति से रखा था स्कूल में
सवाई माधोपुर के पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी ने बताया कि उसके बेटे को दौसा से जयपुर जेल कोरोना वायरस के चलते शिफ्ट किया गया था। वह एक महीने से शहर में थी। 23 अप्रैल को वह एक गांव में पहुंची जहां बीट कांस्टेबल ने हेड कांस्टेबल को इस की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जिस समय महिला को स्कूल में रखने का निर्णय हुआ उस समय वहां करीब 40 लोग मौजूद थे। जिनमें दो शिक्षक व ग्रामीण भी शामिल थे। महिला स्कूल में रुकी। बाकी लोग अपने घरों मे चले गए। रात में गैंगरेप की घटना हो गई।