×

RCB vs SRH Highlights: लखनऊ में ताश के पत्तों की तरह बिखरी आरसीबी, 16 रन के भीतर गिर गए सात विकेट

RCB vs SRH Highlights:IPL 2025 में लखनऊ के इकाना स्टेडियम में हुए RCB vs SRH मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 42 रनों से हराया। विराट कोहली और फिल साल्ट ने शानदार शुरुआत दी, लेकिन आरसीबी की टीम 16 रन के अंदर सात विकेट गंवा बैठी। ईशान किशन ने दमदार 94 रन बनाए और पैट कमिंस ने तीन विकेट लिए।

Newstrack Network
Published on: 24 May 2025 3:00 PM IST (Updated on: 24 May 2025 3:14 PM IST)
RCB vs SRH Highlights: लखनऊ में ताश के पत्तों की तरह बिखरी आरसीबी, 16 रन के भीतर गिर गए सात विकेट
X

IPL 2025 RCB vs SRH Match Highlights: भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम लखनऊ में शुक्रवार को आरसीबी और एसआरएच के बीच मैच खेला गया। उस मैच में सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) को 42 रनों से हरा दिया है। इस मैच में एसआरएच की टीम ने पहले खेलते हुए 231 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी आरसीबी की टीम 189 रन ही बना सकी, मैच को 42 रनों से हार गई।

16 रन के अंदर गिरे 7 विकेट

आरसीबी के लिए विराट कोहली और फिल साल्ट ने शानदार शुरुआत देते हुए सात ओवर में 80 रन बना डाले। साल्ट 32 गेंद में 62 रन की ताबड़तोड़ पारी खेलकर आउट हुए, जिसमें उन्होंने 4 चौके और 5 छक्के लगाए। वहीं विराट कोहली ने 25 गेंद में 43 रनों की अहम पारी खेली। इनके बाद मयंक अग्रवाल, रजत पाटीदार और मैच में कप्तानी कर रहे जितेश शर्मा बड़ा स्कोर बनाने में नाकाम रहे। इसके बावजूद एक समय पर आरसीबी ने तीन विकेट खोकर 173 रन बना लिए थे। अब आरसीबी को को जीत के लिए 59 रनों की जरूरत थी। इसके बाद गेंदों की संख्या घटती गई। लगातार विकेट गिरते गए। बेंगलुरु की टीम ने महज 6 रनों के अंदर चार बड़े विकेट गंवा दिए। आरसीबी टीम के आखिरी 7 विकेट महज 16 रनों के भीतर गिर गए।

एसआरएच-आरसीबी हाइलाइट्स

आरसीबी की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी एसआरएच की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट खोकर के 231 रन बनाए। टीम के लिए सबसे ज्यादा ईशान किशन ने 48 गेंद में 94 रन बनाएं। इस पारी में 5 छक्के और 7 चौके जड़े। वहीं अभिषेक शर्मा ने 17 गेंद में 34 रन की जोरदार पारी खेली। जबकि आरसीबी के लिएरोमारियो शेफर्ड ने दो विकेट लिए। वहीं आरसीबी के लिए शुरुआत में विराट कोहली और फिल साल्ट ने सात ओवर में 80 रन जोड़े। पूरी टीम 19.5 ओवर में 189 रन बनाकर आउट हो गई। एसआरएच के लिए पैट कमिंस ने तीन विकेट लिए। इस प्रकार आरसीबी पर एसआरएच ने 42 रन से जीत दर्ज की।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Harsh Sharma

Harsh Sharma

Content Writer

हर्ष नाम है और पत्रकारिता पेशा शौक बचपन से था, और अब रोज़मर्रा की रोटी भी बन चुका है। मुंबई यूनिवर्सिटी से मास कम्युनिकेशन में ग्रेजुएशन किया, फिर AAFT से टीवी पत्रकारिता की तालीम ली। करियर की शुरुआत इंडिया न्यूज़ से की, जहां खबरें बनाने से ज़्यादा, उन्हें "ब्रेकिंग" बनाने का हुनर सीखा। इस समय न्यूज़ ट्रैक के लिए खबरें लिख रहे हैं कभी-कभी संजीदगी से, और अक्सर सिस्टम की संजीदगी पर हल्का-फुल्का कटाक्ष करते हुए। एक साल का अनुभव है, लेकिन जज़्बा ऐसा कि मानो हर प्रेस कॉन्फ्रेंस उनका पर्सनल डिबेट शो हो।

Next Story