×

भाई वाह! राजद ने भी बिहार 12वीं के परीक्षा परिणाम पर उठाए सवाल

Rishi
Published on: 2 Jun 2017 4:28 PM IST
भाई वाह! राजद ने भी बिहार 12वीं के परीक्षा परिणाम पर उठाए सवाल
X

पटना : बिहार में सत्ताधारी महागठबंधन में शामिल जनता दल यू के नेता भले ही 12वीं के परीक्षाफल को लेकर सरकार का बचाव कर रहे हों, परंतु राष्ट्रीय जनता दल के नेता उत्तर पुस्तिकाओं को जांचने वाले शिक्षकों पर ही सवाल खड़ा करते हुए परीक्षाफल को त्रुटिपूर्ण बताने लगे हैं। पटना के मनेर विधानसभा से विधायक और राजद नेता भाई वीरेंद्र ने शुक्रवार को 12वीं के परीक्षा परिणाम को दुखद बताया है।

उन्होंने कहा, "परीक्षाफल लेकर छात्रों में जो आक्रोश है, निश्चित रूप से सरकार को इस पर ध्यान देना चाहिए और मेधावी शिक्षकों से उत्तर पुस्तिकाओं की जांच करानी चाहिए। जांचने वालों की विद्वता पर शक है।"

उत्तर पुस्तिका जांचने वाले शिक्षकों पर ही सवाल खड़ा करते हुए विधायक ने कहा कि जिन शिक्षकों से उत्तर पुस्तिका जांच कराई गई हैं, उन्हें उनकी 'शैक्षणिक काबिलियत' पर शक है।

ये भी देखें : बिहार बोर्ड: JEE मेन्स क्लियर कर चुका इब्राहिम 12वीं के रिजल्ट में फेल

उन्होंने अपने अंदाज में कहा, "अनुभवहीन और कमजोर शिक्षकों से उत्तर पुस्तिकाओं की जांच करवाकर छात्रों के जीवन के साथ खिलवाड़ किया गया है।" उत्तर पुस्तिकाओं को फिर से जांचने की मांग रखते हुए राजद के विधायक ने कहा कि 'बीता नापकर' नंबर देने वाले शिक्षकों से उत्तर पुस्तिकाओं की जांच नहीं कराई जानी चाहिए थी।

उल्लेखनीय है कि बिहार में इस वर्ष 12वीं की परीक्षा में 65 प्रतिशत परीक्षार्थी असफल घोषित हुए हैं। परीक्षाफल प्रकाशित होने के बाद छात्रों का गुस्सा उबाल पर है और प्रतिदिन प्रदर्शन का दौर जारी है।

Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story