TRENDING TAGS :
RS में नजर आए सचिन, नरेश अग्रवाल ने उठाया था गैरहाजिरी का मुद्दा
राज्यसभा में गुरुवार (03 अगस्त) को सचिन तेंदुलकर मौजूद रहे। सचिन ने राज्यसभा में अपनी उपस्थिति तो दर्ज करवाई। हालांकि, इस दौरान उन्होंने कोई सवाल नहीं पूछा।
नई दिल्ली: राज्यसभा में गुरुवार (03 अगस्त) को सचिन तेंदुलकर मौजूद रहे। सचिन ने राज्यसभा में अपनी उपस्थिति तो दर्ज करवाई, लेकिन इस दौरान उन्होंने कोई सवाल नहीं पूछा। बता दें कि समाजवादी पार्टी (सपा) के सांसद नरेश अग्रवाल ने क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर और बॉलीवुड एक्टर्स रेखा सहित राष्ट्रपति द्वारा नामांकित सदस्यों के राज्यसभा में लगातार अनुपस्थित रहने का मुद्दा उठाया था। उन्होंने पूछा था कि अगर ये लोग सदन की कार्यवाही में भाग लेने के इच्छुक नहीं है तो वे इस्तीफा क्यों नहीं दे देते। अग्रवाल ने कहा था कि अगर विजय माल्या को राज्यसभा से निकाला जा सकता है तो इन दोनों को क्यों नहीं। सचिन ने राज्यसभा में अपनी उपस्थिति तो दर्ज करवाई लेकिन इस दौरान उन्होंने कोई सवाल नहीं पूछा।
गौरतलब है कि दो दिन पहले बीजेपी की पार्लियामेंट्री बोर्ड की बैठक में सांसदों की अनुपस्थिति का मुद्दा उठ चुका है। बीजेपी की पार्लियामेंट्री बैठक में पार्टी अध्यक्ष अमित शाह और केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार शामिल हुए थे। इसके बाद अनंत कुमार ने कहा कि जो लोग राज्यसभा से लंबे समय से गायब हैं, उनके खिलाफ गंभीर कदम उठाए जा सकते हैं।
यह भी पढ़ें ... नरेश अग्रवाल बोले- माल्या की तरह सचिन और रेखा को भी RS से बाहर निकालें
बता दें कि सचिन 2012 में राज्यसभा सदस्य बने। अप्रैल 2017 तक 348 दिनों में सिर्फ 23 दिन हाजिर रहे। इससे पहले सचिन बजट सेशन के दौरान राज्यसभा में नजर आए थे। रिपोर्टस के मुताबिक, इस दौरान उनकी सदन में हाजिरी 3% रही थी। मानसून सेशन में उनकी हाजिरी पर विवाद के बाद वे पहली बार गुरुवार को नजर आए।
वहीं रेखा भी 2012 में राज्यसभा सदस्य बनीं। रेखा इसी दौरान सिर्फ 18 दिन राज्यसभा में दिखीं। रेखा किसी भी सत्र में एक दिन से ज्यादा हाजिर नहीं रहीं।