×

देश के आकर्षक 1,000 ब्रांडों में सैमसंग टॉप पर, जानें किस नंबर पर कौन

aman
By aman
Published on: 25 Oct 2017 3:25 PM GMT
देश के आकर्षक 1,000 ब्रांडों में सैमसंग टॉप पर, जानें किस नंबर पर कौन
X
देश के आकर्षक 1,000 ब्रांडों में सैमसंग टॉप पर, जानें किस नंबर पर कौन

नई दिल्ली: देश सबसे आकर्षक 1,000 ब्रांड की रिपोर्ट में सैमसंग ने पहला स्थान हासिल किया है। वहीं, एलजी और सोनी ने इस साल दूसरी और तीसरी रैंक हासिल की है। टाटा पिछले साल के रैंक को बरकरार रखते हुए चौथे स्थान पर काबिज है जबकि होंडा पांचवें स्थान पर है।

टीआरए रिसर्च की इंडियाड मोस्ट अट्रेक्टिव ब्रांड्स रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली एनसीआर से 215 ब्रांडस टॉप 1,000 में आने में सफल रहे जबकि देश की वित्तीय राजधानी मुंबई 239 ब्रांडस के साथ सबसे आगे रहा।

जानें ये कंपनियां किस नंबर पर रही

यह एक दिलचस्प तथ्य है कि टॉप 20 ब्रांडस में से 9 एनसीआर से हैं। एनसीआर से वर्ग में प्रमुख स्थान पाने वाले ब्रांडस में से आयुर्वेद वर्ग में डाबर कुल रैकिंग में 48वां रैंक हासिल करने में सफल रहा। वहीं, एनडीटीवी 111वें रैंक पर, पेटीएम 135वें रैंक पर रहते हुए डिजिटल वॉलेट वर्ग में सबसे आगे रहा। भारतीय एथिनिक वीमेंस फैशन ब्रांड बीबा 209वें रैंक पर और मैनकाइंड फार्मा 272वें रैंक पर रहा। रिपोर्ट के मुताबिक, छठा सबसे आकर्षक ब्रांड एप्पल है। इसके बाद मारुति सुजुकी, हेवलेट पैकार्ड, डेल और एमएबी शीर्ष 10 में रहे।

सैमसंग अव्वल

टीआरए रिसर्च के सीईओ एन.चंद्रमौली कहा, 'ब्रांडस भी लोगों की तरह ही होते हैं। किसी शहर विशेष से आने वाले ब्रांडस उस शहर के बारे में भी कुछ न कुछ बयां करते हैं।' एनसीआर क्षेत्र से कुल 33 ब्रांडस ने भारत के 100 सबसे आकर्षक ब्रांडस की सूची में अपना नाम दर्ज करवाया है और सैमसंग नेशनल स्तर पर इस सूची में सबसे प्रमुख स्थान पर रहा है।

1,000 में मुंबई के 249 ब्रांडस

वहीं, टॉप 1,000 में मुंबई स्थित 249 ब्रांडस शामिल हैं। मुंबई स्थित 29 ब्रांडस टॉप 100 में आए हैं। हालांकि, दिल्ली से सूची में शामिल कुल ब्रांडस की संख्या कम है लेकिन टॉप 100 में एनसीआर का योगदान सर्वाधिक रहा है।'

इंडियाज मोस्ट अट्रेक्टिव ब्रांड्स 2017 रिपोर्ट, इस सीरीज में चौथी रिपोर्ट है, जो कि 36 आकर्षण बिंदुओं की प्रॉपराइटरी आधारित प्राइमरी रिसर्च का परिणाम है। इनकी पहचान और अध्ययन टीआरए रिसर्च द्वारा की गई है। इस साल रिसर्च को 2,456 ग्राहकों पर किया गया जो कि 16 शहरों में फैले हैं।

आईएएनएस

aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story