×

सारे एग्जिट पोल फेल हो जाएं, वर्ना जनेऊधारी राहुल का मंदिर से विश्वास उठ जाएगा  

Rishi
Published on: 15 Dec 2017 5:33 PM IST
सारे एग्जिट पोल फेल हो जाएं, वर्ना जनेऊधारी राहुल का मंदिर से विश्वास उठ जाएगा  
X

आशीष शर्मा 'ऋषि' आशीष शर्मा 'ऋषि'

जाते हुए गुजरात चुनाव ने हमें दो बेशकीमती चीजें दी हैं। एक कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और दूसरी जनेऊधारी राहुल गांधी। बंदे ने एक दो नहीं टोटल 12 मंदिरों में माथा टेका। तब जाकर उसे जनेऊधारी शिवभक्त का सर्टिफिकेट मिल सका है। अध्यक्ष तो फोकट में बन गए। वो इस लिए क्योंकि हमारे देश में चपरासी के पद के लिए 50 हजार आवेदन आते हैं, लेकिन कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए सिर्फ एक।

गुजरात चुनाव से पहले जहां मम्मा सोनिया को भी नहीं पता था कि बाबा शिवभक्त जनेऊधारी भी हैं। अब सारी दुनिया को पता चल गया। वैसे मोदी चाचा और शाह अंकल भी धन्यवाद के पात्र हैं। जिन्होंने अथक मेहनत कर राहुल के अंदर कैद जनेऊधारी को बाहर निकालने में मदद की।

वैसे भाई साहेब उस बंदे की भी दाद देनी है हमको। जिसने राहुल को गुजरात में टेम्पल रन करवा दी। वर्ना किसी को पता ही नहीं चलता कि जनेऊधारी हैं राहुल। बाबा ने पूरी शिद्दत से मंदिरों में माथा टेका मूर्तियों पर जल अर्पण किया। पंडितों पुजारियों को दक्षिणा अर्पित की। अब ऐसे में बदले में गुजरात तो मिलना बनता है। भले ही हिमाचल ले लो प्रभु, लेकिन गुजरात डाल दो झोली में। वर्ना एक नया नवेला जनेऊधारी फिर कभी मंदिर नहीं आएगा।

अमा एक बात तो है ! ऐसे मौके पर अपने बिग बी बच्चन साहेब बड़ी जोर से याद आते हैं। वो याद है न उनका मंदिर में घंटा पकड़ कर भगवान को कम्प्लेन करने वाला सीन।

मम्मी कसम ! हमें भी डर है कहीं एग्जिट पोल सही साबित हो गए तो। अव्वल तो राहुल का मंदिर से विश्वास उठ जाएगा। फिर उनको दिल्ली से गुजरात आकर उन 12 में से किसी एक मंदिर में भगवान को याद दिलाना होगा कि मेरे साथ ऐसा क्यों किया 'हाएं'। बड़ा कठिन काम होने वाला है भैया।

तो माता जी! प्लीज भले ही उनसे हिमाचल ले लो। लेकिन गुजरात उनकी झोली में डाल दो। बड़ी किरपा होगी।

भगवान/माता जी नोटिस भी है साथ में पढ़ लीजिए

वैसे तो हमारा किसी दल के दलदल से कोई लेना देना नहीं है। लेकिन हमरा हिंदू ह्रदय राहुल की टेम्पल रन देख कर पिघल रहा है। अब अगर ये पोल सोल सच हो गए तो हम एक होनहार नव्य नवेले जनेऊधारी से हाथ धो बैठेंगे। राहुल बाबा का दिल टूटेगा और उनका विश्वास मंदिरों से उठ जाएगा। तो आइए हम प्रर्थना करें की ये सारे के सारे पोल गलत साबित हों। राहुल को मनचाहा फल मिले। मोदी जी का क्या है वो कहीं और जीत लेंगे। वैसे भी पाकिस्तान का मैदान खाली है। जैसे सी प्लेन मंगाया था वैसे ही वहां बीजेपी का भी गठन कर ही लेंगे।

विशेष:- सब फर्जिफिकेशन है आज हम भी ज्ञानदत्त बन बैठे हैं कृपा कर दिल पर मत लें।

Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story