TRENDING TAGS :
15,000 ट्रांजेक्शंस प्रति सेकेंड करने के लिए तैयार है SBI, कर रहा शेयरों की बिक्री
देश का सबसे बड़ा बैंक भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) अब प्रति सेकेंड 15,000 ट्रांजेक्शन्स करने के लिए तैयार है। फिलहाल एसबीआई के मौजूदा समय में 4,600 लेनदेन प्रति सेकेंड होते हैं।
नई दिल्लीः देश का सबसे बड़ा बैंक भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) अब प्रति सेकेंड 15,000 ट्रांजेक्शन्स करने के लिए तैयार है। फिलहाल एसबीआई के मौजूदा समय में 4,600 लेनदेन प्रति सेकेंड होते हैं।
एसबीआई ने अपने 5 सहयोगी बैंक और भारतीय महिला बैंक के एक अप्रैल से खुद के साथ मर्जर के बाद अपने ऑपरेशनल इंफ्रास्ट्रक्चर को ‘मजबूत’ किया है। बैंक की 2016-17 की सालाना रिपोर्ट में कहा गया है कि कारोबारी लिहाज से इस विलय के बाद बैंक को लंबी अवधि में बहुत फायदे होंगे।
एसबीआई कर रहा है शेयरों की बिक्री
भारतीय स्टेट बैंक एसबीआई ने 5 जून सोमवार से निजी नियोजन के आधार पर 11,000 करोड़ रुपये जुटाने के लिए शेयर बिक्री शुरू की है। इसके लिए एक शेयर की कीमत 287.58 रुपये रखी गई है। यह उसकी मौजूदा वित्त वर्ष में बाजार से 15,000 करोड़ रुपये पूंजी जुटाने की योजना का हिस्सा है। यह बिक्री पात्र संस्थागत निवेशकों के लिए है जिन्हें एक रुपये अंकित मूल्य वाले पात्र संस्थागत नियोजन वाले इक्विटी शेयरों की बिक्री की जाएगी।
शेयर बाजार को दी जानकारी में बैंक ने कहा कि इस बिक्री के लिए शेयर का न्यूनतम मूल्य सेबी की कीमत गणना के आधार पर किया गया है। बैंक ने यह राशि पांच जून 2017 के आधार पर 287.58 रुपये प्रति शेयर तय की है।