TRENDING TAGS :
एक्शन! सिरसा में डेरा मुख्यालय में घुसे सुरक्षाबल, सर्मथकों से झड़प
रेप केस में दोषी करार दिए जाने के बाद डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम के गढ़ सिरसा के डेरा मुख्यालय में शनिवार को सुरक्षाबल घुस चुके हैं।
सिरसा : रेप केस में दोषी करार दिए जाने के बाद डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम के गढ़ सिरसा के डेरा मुख्यालय को खाली कराने के लिए शनिवार को सेना, अर्धसैनिक बल, पुलिस और रैपिड ऐक्शन फोर्स के जवान डेरे में घुस चुके हैं। जहां पर राम रहीम के समर्थकों और सुरक्षाबलों से झड़प हुई। सुरक्षाबल किसी तरह समर्थकों को खदेड़ रहे हैं। सुरक्षाबल 'भारत माता की जय' के नारे लगाते हुए आगे बढ़ रहे हैं। किसी भी तरह की जान माल की हानि ना हो, इसके लिए सुरक्षाबल संयम बरत रहे हैं। डेरे के अंदर भारी संख्या में महिलाएं और बच्चे भी हैं।
इससे पहले, हरियाणा के कुरुक्षेत्र स्थित डेरा सच्चा सौदा के दो अन्य आश्रमों को भी सील कर दिया गया। बाकी डेरों को सील करने की प्रक्रिया जारी है। उधर, हालात पर चर्चा के लिए दिल्ली में गृह मंत्री राजनाथ सिंह हाईलेवल मीटिंग कर रहे हैं। इसमें नेशनल सिक्युरिटी एडवायजर अजीत डोभाल भी मौजूद हैं।
यह भी पढ़ें ... पंचकूला, सिरसा के बाद क्या अब रोहतक में होगा ‘संग्राम’? छावनी बना
बताया जा रहा है कि डेरे में भारी संख्या में समर्थक मौजूद हैं। जिनके पास लाठी डंडे और काफी मात्रा में हथियार भी हैं। सिरसा में डेरे में लाखों की संख्या में समर्थक मौजूद हैं जिन्हें खाली कराने की सुरक्षाबल कोशिश कर रहे हैं। इसी बीच हरियाणा करनाल में 15 समर्थकों को गिरफ्तार किया गया है। जिनके पास से मिर्ची बम, पेट्रोल और डंडे मिले हैं।
हरियाणा में हुए हिंसा फैलने के चलते सीएम मनोहर लाल खट्टर के इस्तीफे की मांग की जा रही है। बता दें कि शुक्रवार को राम रहीम के रेप केस में दोषी होने का फैसला आने के बाद 15 शहरों में हिंसा भड़क गई, जिसमें 31 लोगों की मौत हो गई थी। राम रहीम को रोहतक जेल में रखा गया है। 28 अगस्त को कोर्ट इस मामले में सजा सुनाएगा।
यह भी पढ़ें ... राम रहीम पर है आश्रम से औरत गायब करने का आरोप, 7 Sep. को है पेशी
बता दें कि एक साध्वी के रेप केस मामले में शुक्रवार को पंचकूला में सीबीआई की विशेष कोर्ट में राम रहीम को दोषी करार दिया गया। जिसके बाद हरियाणा पंजाब यूपी दिल्ली और राजस्थान में हिंसा भड़क उठी। हिंसा में कम से कम 30 लोगों की मौत हो गई और सैंकड़ों लोग घायल हो गए। पब्लिक और प्राइवेट प्रॉपर्टी का भी काफी नुकसान हुआ।
हाई कोर्ट ने सख्ती दिखाते हुए टिप्पणी की थी कि डेरा की संपत्ति को जब्त करके हिंसा में हुए नुकसान की भरपाई की जाए। हाई कोर्ट में शनिवार को फिर से सुनवाई भी होनी है, जहां सरकार को डेरा की संपत्तियों का पूरा हवाला देना है।