TRENDING TAGS :
येरुशलम मुद्दे पर भड़के अलगाववादी, आज नमाज के बाद होगा प्रदर्शन
श्रीनगर: अलगाववादियों द्वारा अमेरिका के विरोध में प्रदर्शनों के मद्देनजर शुक्रवार (8 दिसंबर) को श्रीनगर में आंशिक प्रतिबंध लगाए गए हैं। वरिष्ठ अलगाववादी नेता मीरवाइज उमर फारुख और मोहम्मद यासीन मलिक ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा येरुशलम को इजरायल की राजधानी की मान्यता देने के फैसले के विरोध में शुक्रवार को नमाज के बाद विरोध-प्रदर्शन का आह्वान किया गया है।
पुलिस के मुताबिक, नौहट्टा, एम.आर.गंज और सफा कदल में प्रतिबंध लगाए गए हैं। सुरक्षा के मद्देनजर मीरवाइज उमर फारुख को नजरबंद रखा गया है, जबकि सैयद अली गिलानी पहले से ही नजरबंद हैं।
इन तीनों क्षेत्रों में स्थानीय पुलिस और अर्धसैनिक केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की भारी तैनाती की गई है।
आईएएनएस
Next Story