×

रेल यात्री कृपया ध्यान दें, तीन हजार से अधिक टिकट निरस्त, ये ट्रेनें चल रही लेट

कोहरे की वजह से गुरुवार को 37 ट्रेनें घंटों लेट रहीं। दिल्ली से कानपुर आने वाली श्रमशक्ति एक्सप्रेस सुबह ढाई घंटे की देरी से नौ बजे पहुंची। हालांकि कोहरा कम होने से ज्यादा ट्रेनों की गति पर असर नहीं पड़ा। तीन हजार से अधिक टिकट निरस्त हुए।

Aditya Mishra
Published on: 2 Jan 2020 9:01 PM IST
रेल यात्री कृपया ध्यान दें, तीन हजार से अधिक टिकट निरस्त, ये ट्रेनें चल रही लेट
X

लखनऊ: कोहरे की वजह से गुरुवार को 37 ट्रेनें घंटों लेट रहीं। दिल्ली से कानपुर आने वाली श्रमशक्ति एक्सप्रेस सुबह ढाई घंटे की देरी से नौ बजे पहुंची। हालांकि कोहरा कम होने से ज्यादा ट्रेनों की गति पर असर नहीं पड़ा। तीन हजार से अधिक टिकट निरस्त हुए।

ये ट्रेनें रहीं लेट

एलटीटी-लखनऊ एक्सप्रेस साढ़े तीन घंटे, झांसी-कानपुर पैसेंजर ढाई घंटे, नई दिल्ली-भुवनेश्वर डेढ़ घंटे, उद्योगकर्मी एक्सप्रेस एक घंटा, नई दिल्ली-लखनऊ स्वर्ण शताब्दी आधा घंटा, नई दिल्ली-कानपुर श्रमशक्ति एक्सप्रेस ढाई घंटा, कालका मेल दो घंटे लेट रहीं।

अंकित ने बताया कालका मेल से इटावा जाना था, लेकिन दो घंटे से ट्रेन का इंतजार कर रहा हूं। अब घोषणा हुई है कि ट्रेन आने वाली है। रेलवे को सबसे पहले ट्रेनों के समय से परिचालन की दिशा में ध्यान देना चाहिए। होटल और लग्जरी व्यवस्था बाद में करें।

हाकिम सिंह बोले ज्यादातर ट्रेनें निरस्त कर दी गई हैं। जो ट्रेनें चल रही हैं, वह भी घंटों लेट हैं। प्राइवेट और सरकारी ट्रेनें चलाने की बात कर रहे हैं। पहले ट्रेनों का समय सुधारें, यात्री समय से अपने गंतव्य पहुंचना चाहता है।

ये भी पढ़ें...रेलवे का नया तोहफा: अब आ रही है नई तेजस, मुंबई से अहमदाबाद तक का होगा सफ़र

यूपी में ठण्ड के चलते स्कूल-कालेज बंद

उत्तर प्रदेश में ठंड को देखते हुए सभी स्कूलों को 3 जनवरी तक बंद करने का आदेश जारी किया गया है। इससे पहले राजस्थान के भी सभी स्कूलों को अगले आदेश तक बंद करने का आदेश जारी हुआ था। समूचे उत्तर भारत में इस वक्त कड़ाके की ठंड पड़ रही है. कई शहरों में तो पारा शून्य तक पहुंच गया है।

वहीं राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भी हाड़ कंपा देने वाली ठंड का कहर आज भी जारी रहा। दिल्ली के कई हिस्सों में हल्का कोहरा रहा, हालांकि दिल्ली हवाई अड्डे पर उड़ानों का संचालन सामान्य रहा और किसी भी उड़ान को रद्द नहीं किया गया।

वायु की गुणवत्ता 401 दर्ज की गई, जो गंभीर श्रेणी में आती है। कोहरे के कारण कम से कम 34 ट्रेनें देरी से चल रही हैं, जिसमें चेन्नई-निजामुद्दीन दुरंतो एक्सप्रेस आठ घंटे से अधिक, भुवनेश्वर-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस 6 घंटे और हावड़ा-नई दिल्ली दुरंतो एक्सप्रेस 3 घंटे की देरी से चल रहीं हैं। दिल्ली में सोमवार को अधितम तापामन लुढ़ककर 9.4 डिग्री सेल्सियस पर आ गया था। सोमवार का दिन 1901 के बाद से दिसंबर का सबसे ठंडा दिन दर्ज किया गया।

ये भी पढ़ें...रेलवे में अब कर्मचारियों की हो रही ‘सफाई’

Aditya Mishra

Aditya Mishra

Next Story