×

Shubham Dwivedi Wife Video: उन्होंने उसका ब्रेन बाहर निकाल दिया था....शुभम द्विवेदी की पत्नी ऐशान्या ने सुनाई दास्तां

Shubham Dwivedi Wife Aishanya Video: आतंकी हमले में अपने पति शुभम द्विवेदी को खो चुकीं ऐशान्या द्विवेदी ने पूरी दास्तां सुनाई है, जिसे सुन आपका कलेजा मुंह को आ जाएगा।|

Shivani Tiwari
Published on: 11 May 2025 3:23 PM IST (Updated on: 11 May 2025 4:30 PM IST)
Shubham Dwivedi Wife Aishanya Video
X

Shubham Dwivedi Wife Aishanya Video (Photo- Social Media)

Shubham Dwivedi Wife Aishanya Video: जम्मू कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल 2025 को हुए आतंकी हमले में कई नागरिकों की जान गई, आतंकवादियों ने बहुत ही बुरी तरह लोगों को मारा था। वहीं इस आतंकी हमले में अपने पति शुभम द्विवेदी को खो चुकीं ऐशान्या द्विवेदी ने उस काले दिन की पूरी दास्तां सुनाई है, जिसे सुन आपका कलेजा मुंह को आ जाएगा। ऐशान्या द्विवेदी अपने हाल ही में दिए इंटरव्यू में इस घटना के बारे में डिटेल में बताते हुए बुरी तरह रो पड़ीं, आइए आपको भी बताते हैं।

ऐशान्या द्विवेदी का वायरल वीडियो (Aishanya Dwivedi Video Viral)

ऐशान्या द्विवेदी की शादी शुभम द्विवेदी के साथ इस साल फरवरी महीने में हुई थी, शादी के तीन महीने के अंदर ही ऐशान्या का सुहाग छिन गया। ऐशान्या द्विवेदी और शुभम द्विवेदी की शादी की तस्वीरें और वीडियोज पूरे इंटरनेट पर वायरल हो रहें हैं, इनकी प्यार भरी केमिस्ट्री देख लोगों को और अधिक दुख हो रहा है। वहीं अब ऐशान्या ने हाल ही में पहलगाम में हुई पूरी घटना का जिक्र किया है, उन्होंने बताया कि किस तरह एक सेकंड में उनकी पूरी जिंदगी उजड़ गई।

ऐशान्या द्विवेदी ने बताया, "वो बंदा अचानक से पीछे से आया, उसने बंदूक अपने हाथ में पकड़ी हुई थी, आते ही उसने पूछा हिंदू या मुसलमान... हमें समझ में ही नहीं आया, कौन है ये...ऐसा सवाल क्यों पूछ रहा है... हमने उसकी तरफ देखा और पूछा क्या हुआ भैया? फिर उसने कहा हिंदू या मुसलमान, मुसलमान है तो कलमा पढ़.... हमें बिल्कुल आइडिया नहीं था कि हमारा अगला सेंटेंस हमारे साथ क्या कर देगा....हम दोनों ने साथ में बोला हिंदू हैं। हमारा पूरा सेंटेंस खत्म भी नहीं हुआ था कि उसने शुभम को गोली मार दी। उसने सोच समझकर बंदूक रखकर मारा, इतना दिमाग है इन लोगों के पास, या तो दिल में मार रहे थे या तो दिमाग पर, ताकी सांस लेने का टाइम भी लोगों के पास ना बचे। हमारे पास कुछ सोचने का वक्त ही नहीं था, हम कुछ समझ पाते, इससे पहले ही शुभम की जान चली गई।"

"उसने शुभम के दिमाग में गोली मारी, वह मेरे ऊपर गिर पड़ा। 5 सेकंड में उसने ऐसा सब कुछ खत्म किया है कि घर के लोगों को उसकी शक्ल भी देखने को नहीं मिली है। इतना ज्यादा माइंडेड बंदा था वो, उन्होंने उसका ब्रेन ही बाहर निकाल दिया। वह इतना खूबसूरत था, उसके गाल एकदम पिंक पिंक, उसकी स्किन बहुत सॉफ्ट थी। मेरे घरवाले मुझे चिढ़ाने लगे थे, मेरा दामाद बहुत सुंदर है, तुझसे ज्यादा सुंदर है। उन लोगों ने कुछ नहीं छोड़ा, घरवालों को देखने लायक नहीं छोड़ा। उसकी मम्मी बोलती रह गईं, मुझे एक बार मेरा बेटा दिखा दो, क्या दिखाएं , कुछ बचा ही नहीं है उसमें... क्या दिखाते। मैं हर दिन भगवान से यही प्रार्थना करती हूं कि मुझे एक बार शुभम कहीं से दिखा दो कि उसका पूरा चेहरा है उसके पास। वो ठीक है, मैंने उसे जिस तरह से लास्ट में देखा है, मैं उसे वैसे नहीं याद रखना चाहती हूं।"

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Shivani Tiwari

Shivani Tiwari

Senior Content Writer

बचपन से ही मनोरंजन क्षेत्र में काफी रुचि थी, बस उसी को पूरा करते आज यहां तक पहुंच चुकी हैं. इससे पहले मैं First India में काम कर चुकी हूं और अब यहां पर अपनी लेखनी से आपका मनोरंजन कर रही हूं.

Next Story