×

चौतरफा घिरे सिद्धू, नहीं सूझ रहा जवाब

पाकिस्‍तान स्थित श्री ननकाना साहिब गुरुद्वारा पर मुस्लिम कट्टर पंथियों द्वारा की कई पत्‍थरबाजी और नकाना सहिब का नाम बदले जाने की धमकी के बाद वहां रह रहे सिख समुदाय सहित अन्‍य अल्‍पसंख्‍यकों की सुरक्षा की चिंता बढ़ गई है।

Roshni Khan
Published on: 7 Jan 2020 11:37 AM IST
चौतरफा घिरे सिद्धू, नहीं सूझ रहा जवाब
X

दुर्गेश पार्थसारथी

अमृतसर: पाकिस्‍तान स्थित श्री ननकाना साहिब गुरुद्वारा पर मुस्लिम कट्टर पंथियों द्वारा की कई पत्‍थरबाजी और नकाना सहिब का नाम बदले जाने की धमकी के बाद वहां रह रहे सिख समुदाय सहित अन्‍य अल्‍पसंख्‍यकों की सुरक्षा की चिंता बढ़ गई है। इसे लेकर पंजाब के अमृतसर, जालंधर, पठानकोट, गुदरासपुर और लुधियाना सहित विभिन्‍न शहरों और गांवों में भी पाकिस्‍तान सरकार के खिलाफ नारेबारी कर पाक पीएम इमरान खान के पुलते फूंके गए।

ये भी पढ़ें:फिनलैंड की पीएम ने दिया अपने नागरिकों को ये बड़ा तोहफा, मिलेंगे फायदा

इसके साथ पंजाब की सियासत भी अपने चरम पर पहुंच गई है। गत चार दिनों के भीतर पाकिस्‍तान में अल्‍पसंख्‍यकों पर हुए हमले और पेशावर में एक सिख पत्रकार की गोली मार कर हत्‍या किए जाने के बाद पंजाब सरकार में पूर्व कैबिनेट मंत्री रहे नवजोत सिंह सिद्धू चारों तरफ से घिर गए हैं। लोग प्रदेश के मुखिया कैप्‍टन अमरिंदर सिंह और उनके पूर्व वजीर नवजो‍त सिंह सिद्धू से सवाल पूछ रहे हैं कि जिस पाकिस्‍तानी प्रधानमंत्री इमरान खान की खुशामद की खुशामद करते सिद्धू अपने देश की स्‍मीता को भी दांव लगा देते हैं।

उसी इमरान के राज में सिखों के लिए कांबा कहे जाने वाले श्री ननकाना सिंह गुरुद्वारा पर पत्‍थरबाजी, ननकाना साहिब का नाम बदलने, सिख ग्रंथी की बेटी से जबरन निकाह और अल्‍पसंख्‍यकों को पाकिस्‍तान से भगाने की धमकी देने वाले पाकिस्‍ता सिद्धू खामोश क्‍यों हैं।

सिद्धू की कोठी का घेराव, अंडे फेंके

इधर, पाकिस्‍तान की सीमा से लगे अमृतसर स्थित नवजोत सिंह सिद्धू की कोठी के बाहर भाजपा, शिवसेना और शिअद के कार्यकर्ताओं ने रोष प्रदर्शन किया। उधर, पटियाला के राजिंद्रा कॉलोनी स्थित सिद्धू की कोठी पर शिवसैनिकों ने अंडे फेंक कर अपना गुस्‍सा निकाला। बता दें कि पटियाला स्थित यह कोठी सिद्धू की पुस्‍तैनी कोठी है। इस समय सिद्धू गत दस साल से अमृतसर स्थित अपनी कोठी में रह रहे हैं। और वह यहां से तीन बार भाजपा कि सांसद और उनकी पत्‍नी एक बार विधायक रही हैं। मौजूदा समय में सिद्धू अमृतसर से कांग्रेस के विधायक हैं। प्रदर्शनकारी विभिन्‍न संगठनों के नेताओं का कहना कि सिद्धू को जबा देना ही होगा। नहीं तो रोष प्रदर्शन तेज किया जाएगा।

कैप्‍टन से भी लोग मांग रहे हैं जबवा

पंजाब में सीएए का विरोध कर रहे कांग्रेस सरकार के मुख्यिा और पंजाब कांग्रेस के नेताओं से भी विपक्षी दलों के साथ-साथ सिख संगठन जवाब मांग रहे हैं। हलांकि कैप्‍टन अमरिंदर सिंह श्री ननकाना साहिब पर हुए हमले की कड़ी निंदा करते हुए इस दिशा में भारत सरकार के आवश्‍यक कदम उठाने और पाक पीएम इमरान खान से आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

वहीं, प्रदेश कांग्रेस अध्‍यक्ष सुनील जाखड़ ने कहा ननकाना साहिब पर हमले और सिख युवक की हत्‍या के मामले में केंद्र सरकार राजनीति करने की बजाय यह मामला पाकिस्‍तान सरकार के पास उठाए। उन्‍होंने कहा कि भाजपा इस मामले के सीएए से जोड़ कर उसे सही ठहराने की कोशिश कर रही है।

राहुल और उनकी मंडली को और कितने सिखों के खून चाहिए : हरसिमरत कौर

केंद्र सरकार में फूडप्रसंस्‍करण मंत्री और शिअद सांसद हरसिमरत कौर बादल ने पंजाब के मुख्‍यमंत्री कैप्‍टन अमरिंदर सिंह से पूछा कि कांग्रेस और राहुल गांधी की मंडली को और कितने सिखों के खून चाहिएं। केंद्रद्रिय मंत्री ने कहा कि पाकिस्‍तान में रह रहे अल्‍पसंख्‍यकों की बेटियों का अपहरण उनसे जबरन निकाह कर लिया जाता है, श्री ननकाना सहिब पर हमला होता और पेशावर में एक सिख युवक की हत्‍या कर दी जाती है। क्‍योंकि उसका भाई एक पाकिस्‍तान न्‍यूज चैनल का एकलौता अल्‍पसंख्‍यक न्‍यूज एंकर है। पाकिस्‍तान में अल्‍पसंख्‍यक सुरक्षित नहीं है। पाकिस्‍तान में रह रहे अल्‍पसंख्‍यकों की सुरक्षा के लिए सीएए कितान जरूरी है।

ये भी पढ़ें:फिनलैंड की पीएम ने दिया अपने नागरिकों को ये बड़ा तोहफा, मिलेंगे फायदा

मुख्‍यमंत्री के सलाहकार से गाली गलौज

पाक में अल्‍पसंख्‍यकों पर हो रहे हमलों से पंजाब के लोगों में इतना उबाल है कि यहां मुक्‍तसर जिले में गुस्‍सा लोगों ने मुख्‍यमंत्री के सलाहकार राजा वडि़ंग की कार रोक पर उनसे गाली गलौज किया। सीएम के निजी सलाहकार और गिद्दड़वाहा से कांग्रेस विधायक रजा वडिंग अपने काफिलेके साथ जा रहे थे। इस दौरान कुछ लोगों ने उनकी गाड़ी को रोक लिया और उनसे व उनकी सुरक्षा में लगे पुलिसकर्मियों से गाली गलौज और हाथा पाई की।

इधर, पूर्व मंत्री ने कहा सोनियां देखें क्‍या हो रहा है

पूर्व स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री और वरिष्‍ठ भाजपा नेता लक्ष्‍मीकांता चालवा ने सोनिया, प्रियांका और राहुल गांधी सहित पूरी कांग्रेस को घेरा। उन्‍होंने कहा कि प्रियंका और राहुल को चाहिए कि वह सोनिया को साथ लेकर पाकिस्‍तान जाएं। और वहां के हिंदू-सिख सहित अन्‍य अल्‍पसंख्‍यकों को से मिल कर उनका हाल जाने। ननकाना साहिब पर हमला और सिख युवक की हत्‍या यह बता रही है कि वहां अल्‍पसंख्‍यकों पर किस कदर अत्‍याचार हो रहा है। पकिस्‍तान, बंगला देश और अफगानिस्‍तान में रह रहे अल्‍पसंख्‍यों की सुरक्षा के प्रति कांग्रेस को भी जवाबदेह होना पड़ेगा।

बिट्टा ने कहा, 'देशद्रोही' है सिद्धू

यहां लुधियाना एक कार्यक्रम में पहुंचे ऑल इंडिया एंटी टेरेरिस्‍ट फ्रंट के चेयरमैन मनिंदरजीत सिंह बिट्टा ने कहा कि सिद्धू को देशद्रोही की कटेगिरी में डाल देना चाहिए। उन्‍होंने कहा कि श्री ननकाना सहिब पर हमला शर्मनाक है। लेकिन अपनी राजनीति चमकाने के लिए पाकिस्‍तान के प्रेम इमरान और बाजवा से गलबहियां करने वाला पंजाब सरकार का पूर्व मंत्री सिद्धू अब चुप क्‍यों है। कुछ लोग प्रदर्शन कर राजनीति चमका रहे हैं। हर मामले में हाजीर जवाब सिद्धू को तुरंत जवाब देना चाहिए। सिद्धू ने तो इमरान को सिखों का मसीहा तक बताया था। अब सिद्धू उसी मसीहा से क्‍यों नहीं कहता कि गुरु साहिब का अपमान और अल्‍पसंख्‍यकों पर अत्‍याचार करने वालों पर कार्रवाई क्‍यों नहीं करता।

ये भी पढ़ें:PCS:उम्र सीमा व अवसर में कटौती पर आयोग ने दिया जवाब, जानिए क्या है पूरा मामला

राजनीतिक पर्दे गुरु गायब

पंजाब में राजनीतिक खिंचातन के बीच कांग्रेस से नाराज चल रहे पूर्व मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू करतारपुर कॉरिडोर के उद्घाटन के समय भारतीय प्रतिनिमंडल के साथ पाकिस्‍तान गए। वहां इमरान खान के साथ मंच साझा किया। इसके बाद से वह राजनीतिक पर्दे से गायब हैं। विभिन्‍न राजनीतिक दलों के हमले के बाद भी इस समय गुरु खामोश हैं।

Roshni Khan

Roshni Khan

Next Story