×

अब स्मार्टफोन की कीमत में पा सकेंगे स्मार्ट टीवी, फीचर्स जानकर कहेंगे Wow!

Aditya Mishra
Published on: 18 Aug 2018 1:02 PM GMT
अब स्मार्टफोन की कीमत में पा सकेंगे स्मार्ट टीवी, फीचर्स जानकर कहेंगे Wow!
X

नई दिल्ली: चीन की टीवी निर्माता कंपनी Skyworth ने भारतीय बाजार में अपने M20 सीरीज के एलईडी टीवी को पेश किए हैं। इसके तहत Skyworth 32M20, Skyworth 43M20 और Skyworth 49M20 स्मार्ट टीवी लॉन्च किए गए हैं। इन्हें ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन इंडिया के साथ साझेदारी के तहत लॉन्च किया गया है। कीमत की बात करें तो Skyworth 32M20 को 12,999 रुपये, Skyworth 43M20 को 22,999 रुपये और Skyworth 49M20 को 29,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा।

Skyworth 32M20 टीवी की डिटेल्स

यह 32 इंच का वीए बैकलिट एलईडी टीवी है। इसका रेजोल्यूशन 1366×768 पिक्सल है। इसका कॉन्ट्रास्ट रेश्यो 1200:1 है। वहीं, रिफ्रेश रेट 60 Hz और 8 ms रिस्पॉन्स टाइम है। इस टीवी में कई प्री-इंस्टॉल ऐप्स दी गई हैं जिसमें गेम्स, फाइल एक्सप्लोरर ऐप, टास्क मैनेजर, लाइव टीवी ऐप और नेट रेंज ऐपस्टोर शामिल है। यह टीवी एंड्रॉइड 4.4 ओएस पर काम करता है। इसमें दो स्पीकर भी दिए गए हैं जो बॉटम में हैं। साथ ही अलग-अलग 10W का साउंड आउटपुट भी मौजूद हैं। कनेक्टिविटी के लिए 2 HDMI पोर्ट्स, 2 USB पोर्ट्स, 1 AV पोर्ट, 1 component वीडियो आउट पोर्ट, हैडफोन जैक और ethernet पोर्ट शामिल हैं। इसके अलावा इस स्मार्ट टीवी में MHL कनेक्शन भी दिया गया है।

Skyworth 43 M20 स्मार्ट एलईडी टीवी की डिटेल्स

इसमें 43 इंच का आईपीएस पैनल बैकलिट एलईडी डिस्प्ले दिया गया है। इसका रेजोल्यूशन 1920×1080 पिक्सल है। इसका कॉन्ट्रास्ट रेश्यो 1000:1 और रिफ्रेश रेट 60 Hz है। साथ ही 9 ms रिस्पॉन्स टाइम है। यह टीवी एंड्रॉइड 4.4 पर काम करता है। साथ ही इसमें फाइल एक्सप्लोरर ऐप, एक टास्क मैनेजर, लाइव टीवी ऐप और नेट रेंज ऐपस्टोर जैसी प्री-इंस्टॉल्ड ऐप्स दी गई हैं। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 3 HDMI पोर्ट्स, 2 USB पोर्ट्स, 1 AV पोर्ट, हैडफोन जैक और ethernet पोर्ट भी शामिल हैं। इस टीवी में वाई-फाई सुविधा भी उपलब्ध है।

ये भी पढ़ें...एलईडी टीवी खरीदने का बना रहे हैं प्लान, तो इन 6 बातों का जरूर रखें ध्यान

Skyworth 49 M20 स्मार्ट एलईडी टीवी की डिटेल्स

इसमें 43 इंच का आईपीएस पैनल बैकलिट एलईडी डिस्प्ले दिया गया है। इसका पिक्सल रेजोल्यूशन 1920×1080 है। इसका कॉन्ट्रास्ट रेश्यो 1000:1, रिफ्रेश रेट 60 Hz और रिस्पॉन्स टाइम 9 ms है। यह एंड्रॉइड 4.4 पर काम करता है। साथ ही इसमें भी कुछ प्री-इंस्टॉल्ड ऐप्स दी गई हैं जिसमें फाइल एक्सप्लोरर ऐप, एक टास्क मैनेजर, लाइव टीवी ऐप और नेट रेंज ऐपस्टोर शामिल हैं। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 3 HDMI पोर्ट्स, 2 USB पोर्ट्स, 1 AV पोर्ट, 1 VGA/ PC इनपुट पोर्ट, 1 component वीडियो और हैडफोन जैक जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसमें भी बिल्ट इन वाई-फाई दिया गया है।

Aditya Mishra

Aditya Mishra

Next Story